Bihar Politics: 'नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का हो रहा चौमुखी विकास', मंत्री अशोक चौधरी ने कहा- हमें गर्व है कि...

Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Dec, 2024 01:02 PM

bihar is developing under the leadership of nitish kumar  ashok chaudhary

बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सत्ता संभालने के बाद प्रदेश चौमुखी विकास की ओर लगातार अग्रसर हो रहा है। चौधरी ने शनिवार को अरवल जिला जदयू की ओर से आयोजित...

Bihar Politics: बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सत्ता संभालने के बाद प्रदेश चौमुखी विकास की ओर लगातार अग्रसर हो रहा है। चौधरी ने शनिवार को अरवल जिला जदयू की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2005 में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदभार संभाला तो पता चला कि प्रदेश में लगभग 15 प्रतिशत बच्चे स्कूलों से बाहर थे। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्राथमिक शिक्षा को सुद्दढ़ करने और हर बच्चे को स्कूल तक लाने के लिए बड़े पैमाने पर स्कूलों का निर्माण कराया।

'लड़कियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया गया'
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के अवसर देने के लिए कई इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई संस्थानों की स्थापना की। महिलाओं, पिछड़े, वंचित और शोषित वर्ग को चुनावों में आरक्षण देकर समाज के नेतृत्व में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की गई। बिहार, जो कभी बीमारू राज्यों की सूची में था, आज देश के सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्यों में गिना जाता है। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन मुख्यमंत्री कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। लड़कियों की शिक्षा पर जोर देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियों में उन्हें आरक्षण दिया गया। जीविका जैसी महिला केन्द्रित योजनाएं शुरू की, इसके परिणामस्वरूप, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और समाज में अपनी पहचान बनाने का अवसर मिला।  

'जदयू का हर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री कुमार के विकास कार्यों का प्रतिनिधि'
चौधरी ने कहा कि जदयू का हर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री कुमार के विकास कार्यों का प्रतिनिधि है। हमें गर्व है कि ऐसे नेता के नेतृत्व में हमें कार्य करने का अवसर मिला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं और पार्टी को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच एक नई ऊर्जा का संचार किया और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सभी की भागीदारी को और अधिक मजबूती प्रदान की। इससे पूर्व चौधरी की मौजूदगी में डॉ. परमानंद कुशवाहा समेत कई अन्य नेताओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद कौशलेंद्र, विधान परिषद के सदस्य संजय सिंह, डॉ. खालिद अनवर, रीना यादव, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, अजीत चौधरी, विधान परिषद के पूर्व सदस्य संजीव श्याम सिंह, राजू यादव, सत्यदेव कुशवाहा समेत कई अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!