Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Jul, 2025 01:08 PM

Gopal Khemka Murder Case: बिहार पुलिस ने पटना के उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक थाना प्रभारी को बुधवार को निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गांधी मैदान थाना प्रभारी राजेश...
Gopal Khemka Murder Case: बिहार पुलिस ने पटना के उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक थाना प्रभारी को बुधवार को निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गांधी मैदान थाना प्रभारी राजेश कुमार के निलंबन का आदेश सेंट्रल रेंज (पटना) के पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र राणा ने जारी किया।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया, ‘‘उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में गांधी मैदान थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।'' उन्होंने बताया कि ऐसे अन्य मामले भी हैं जिनमें थाना प्रभारी की जांच संतोषजनक नहीं पाई गई। बता दें कि पटना में चार जुलाई की रात 11 बजकर 40 मिनट पर खेमका की उनके आवास के बाहर मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
यह घटना गांधी मैदान इलाके में खेमका के घर के गेट के पास उस समय हुई जब वह अपनी कार से उतरने ही वाले थे। बाद में, पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। सात साल पहले हाजीपुर में खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या की गई थी। खेमका कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े थे।