गर्व की बातः ब्रिटिश PM ऋषि सुनक की कोर टीम में शामिल हुआ बिहार का लाल, सिवान में दौड़ी खुशी की लहर

Edited By Nitika, Updated: 28 Oct, 2022 11:46 AM

prajwal pandey of siwan included in pm rishi sunak core team

भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने पर जहां एक तरफ ऋषि सुनक ने देश का नाम रौशन कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ अब बिहार के लाल ने ब्रिटेन में कमाल कर दिया है।

सिवानः भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने पर जहां एक तरफ ऋषि सुनक ने देश का नाम रौशन कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ अब बिहार के लाल ने ब्रिटेन में कमाल कर दिया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कोर टीम में सिवान के प्रज्वल पांडेय शामिल हो गए हैं। वहीं इसके बाद से जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।

PunjabKesari

प्रज्वल ने 2019 में ली थी कंजरवेटिव पार्टी की सदस्यता
दरअसल, प्रज्वल पांडेय महज 16 साल की उम्र में ब्रिटेन के कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य के रूप में शामिल हुए थे। इससे पहले वह 2019 में ही यूके यूथ पार्लियामेंट के निर्वाचित सदस्य चुने गए थे। युवा संसद सदस्य के तौर पर प्रज्वल में ब्रिटेन की संसद में पहली बार भाषण दिया था। इसके बाद वहां के लोग भी उनके फैन हो गए। अगस्त 2022 में ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद के लिए जब चुनाव में उतरे तो प्रज्वल को उनकी पार्टी की ओर से मुख्य अभियान टीम में शामिल किया गया। इसके बाद अब उन्हें ऋषि सुनक की कोर टीम में जगह मिल गई है।

PunjabKesari

ब्रिटेन के रक्षा विभाग में तैनात हैं पिता
वहीं प्रज्वल अपने परिवार के साथ करीब एक दशक से ब्रिटेन में रहते हैं। उनकी बहन प्रांजल पांडेय कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। पिता ब्रिटेन में ही रक्षा सेवा में हैं। उनकी माता मनीषा पांडेय शिक्षक के रूप में सेवा कर रही हैं। बता दें कि प्रज्वल सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के जामापुर के रहने वाले हैं। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भी इसी गांव से आते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!