Edited By Ramanjot, Updated: 15 Apr, 2025 08:36 AM

Road Accident: पुलिस सूत्रों ने बताया कि तेंदूनी टोला में पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। बाइक पर सवार तीनों लोग काराकाट थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव में अपनी भांजी के तिलक समारोह में भाग...
Road Accident: बिहार में रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को पिकअप वैन (Pickup Van) की चपेट में आने से दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तेंदूनी टोला में पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। बाइक पर सवार तीनों लोग काराकाट थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव में अपनी भांजी के तिलक समारोह में भाग लेने के लिए सामान खरीदने बिक्रमगंज बाजार जा रहे थे। इस दौरान तेंदूनी टोला के समीप यह हादसा हो गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के जम्होरी गांव निवासी विशाल कुमार और सोनू कुमार के रूप में की गई है। इस घटना में घायल जोगिंदर पासवान का इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है।