Edited By Khushi, Updated: 18 Jan, 2024 11:47 AM

दुमका (Dumka) से पटना भाया भागलपुर जाने वाली ट्रेन का लोगों को लंबे समय से इंतज़ार था। अब इन लोगों का इतंजार खत्म हो गया है क्योंकि दुमका से पटना जाने वाली ट्रेन की शुरूआत होने जा रही है
Dumka: दुमका (Dumka) से पटना भाया भागलपुर जाने वाली ट्रेन का लोगों को लंबे समय से इंतज़ार था। अब इन लोगों का इतंजार खत्म हो गया है क्योंकि दुमका से पटना जाने वाली ट्रेन की शुरूआत होने जा रही है। सांसद सुनील सोरेन झारखंड के दुमका रेलवे स्टेशन से 24 जनवरी से दुमका-पटना एक्सप्रेस (Dumka-Patna Express) ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी सेविकाओं को अब मिलेगा स्मार्ट मोबाइल, झारखंड सरकार लेकर आई एक और योजना
जानें टाइमिंग
बता दें कि इस ट्रेन की शुरुआत 24 जनवरी से होगी। रेलवे की और से जारी अधिसूचना के अनुसार 24 जनवरी की सुबह इस नई ट्रेन की रेक दुमका पहुंचेगी। उसी दिन दुमका से ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया जाएगा। इस ट्रेन में साधारण और वातानुकूलित श्रेणी के कुल 22 कोच होंगे। ट्रेन की बुकिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी। यह ट्रेन दुमका स्टेशन से दोपहर 2 बजकर 5 मिनट में खुलेगी। हंसडीहा से दोपहर 2.50 मिनट पर खुलेगी। भागलपुर, किऊल के रास्ते रात 9:45 में ट्रेन पटना पहुंचेगी। पटना से यह ट्रेन रोजाना सुबह 6:40 बजे खुलेगी और दोपहर 12:43 में हंसडीहा और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट में दुमका पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव बारापलासी, नोनीहाट, बाराहाट, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, बाढ़, बख्तियार और राजेंद्रनगर टर्मिनल में भी होगा। वहीं, उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री भी वर्चुअल रूप से जुड़ेगें।
ये भी पढ़ें: ED अपनी ड्यूटी कर रही है, कोई मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
"अब दुमका के लोगों को आवागमन में होगी सुविधा"
उधर, सीएम हेमंत सोरेन ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि उप राजधानी वासियों को यह सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया। सीएम हेमंत ने कहा कि अब दुमका के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।