Edited By Ramanjot, Updated: 22 May, 2025 02:49 PM

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के बैरगनियां थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला को 2 मई को दिनदहाड़े गोली मारी गई थी, वहीं 3 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि उसके पति भाई भूषण बिहारी के ही पूरी साजिश रची...
Bihar Crime: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका संग शादी करने की चाह में खौफनाक साजिश रच डाली। उसने पहले पत्नी का बीमा कराया और फिर क्लेम की पैसे हड़पने के लिए सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवा दी। वहीं पुलिस ने आरोपी पति और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
खुद थाने पहुंचा आरोपी पति
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के बैरगनियां थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला को 2 मई को दिनदहाड़े गोली मारी गई थी, वहीं 3 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि उसके पति भाई भूषण बिहारी के ही उसकी हत्या करवाई है। हालांकि, आरोपी पति खुद को निर्दोष साबित करने के लिए थाने पहुंच गया।
सख्ती से पूछताछ के बाद खुला राज
आरोपी ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि रास्ते में कुछ अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की, जिसमें उसकी पत्नी को गोली लग गई। शक के बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मामले में खुलासा हुआ है कि आरोपी पति का एक महिला से प्रेम संबंध था और वह उसके साथ शादी करना चाहता था। उसने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची। इससे पहले उसने पत्नी का बीमा करवाया और फिर रविन कुमार उर्फ परवा नाम के युवक को 2 लाख रुपये की सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवा दी।