Edited By Ramanjot, Updated: 21 Mar, 2025 05:58 PM

Darbhanga News:बिहार के दरभंगा स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र में शुक्रवार को तत्काल श्रेणी के पासपोर्ट के लिए आवेदन लेना शुरू हो गया है।विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव के जे श्रीनिवासा ने दरभंगा स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में इसका उद्घाटन किया।...
Darbhanga News: बिहार के दरभंगा स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र (Darbhanga Passport Seva Kendra) में शुक्रवार को तत्काल श्रेणी के पासपोर्ट (Passport) के लिए आवेदन लेना शुरू हो गया है। विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव के जे श्रीनिवासा ने दरभंगा स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय पासपोर्ट सेवा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को समयबद्ध, पारदर्शी और सुविधाजनक तरीके से पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करना है। मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा परियोजना (पीएसपी) की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य पासपोर्ट सेवाओं में सुधार करना है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी भी उपस्थित थी। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट आवेदकों को सुविधा प्रदान करने के लिए आज से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा इस केंद्र में तत्काल श्रेणी के आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर 2017 से प्रारंभ हुए इस पासपोर्ट सेवा केंद्र में आज से पूर्व केवल सामान्य पासपोर्ट एवं पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) आवेदन ही स्वीकृत किए जा रहे थे। लेकिन आज से इस केंद्र में तत्काल की सुविधा भी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र, दरभंगा में विगत वर्ष 2024 में कुल 15,889 आवेदन प्राप्त हुए तथा कुल 15,808 पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज जारी किए गए।
ऐसे बुक करें ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
पासपोर्ट सेवा केंद्र दरभंगा के उप पासपोर्ट अधिकारी समीर कुमार मंडल ने बताया कि तत्काल श्रेणी के पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन वेबसाइट www.posportindia.gov.in पर ऑनलाइन तत्काल श्रेणी के लिए मुलाकात का समय प्राप्त कर सकते हैं। इस केंद्र के लिए प्रतिदिन 25 तत्काल के आवेदकों को मुलाकात के लिए समय दिए जाएंगे। पासपोर्ट सेवा केंद्र दरभंगा में तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराने वाली देश की प्रतिष्ठित एजेंसी टाटा कंसलटेंसी सर्विस के प्रभारी कौशिक भास्कर ने बताया कि आज पासपोर्ट के तत्काल श्रेणी के एक आवेदन प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व तत्काल पासपोर्ट की सुविधा नहीं मिलने से मिथिला ही नहीं बल्कि, पूरे उत्तर बिहार के लोगों को पटना जाना पड़ता था।