​Bihar Election 2025: 'तेजस्वी ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा..', अशोक गहलोत का NDA के नेताओं को करारा जवाब

Edited By Geeta, Updated: 24 Oct, 2025 06:27 PM

tejashwi will be the chief ministerial face ashok gehlot sharp reply to nda

Bihar Election 2025: ​राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत​ (Ashok Gehlot) ने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि​, महागठबंधन पूरी मजबूती से एकजुट है और मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव​ (Tejashwi Yadav) होंगे, जबकि मुकेश...

Bihar Election 2025: ​राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत​ (Ashok Gehlot) ने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि​, महागठबंधन पूरी मजबूती से एकजुट है और मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव​ (Tejashwi Yadav) होंगे, जबकि मुकेश साहनी​ (Mukesh Sahni) डिप्टी सीएम बनेंगे। इसके अलावा किसी दूसरे वर्ग से भी एक उपमुख्यमंत्री का चयन चुनाव के बाद किया जाएगा। 

 

'महागठबंधन में सबसे ज़रूरी चेहरा तेजस्वी यादव' 

​अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का उपमुख्यमंत्री चेहरा होना कोई मुद्दा नहीं है, म​हागठबंधन में सबसे ज़रूरी चेहरा तेजस्वी यादव हैं। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी का चेहरा नरेंद्र मोदी के सामने जरूरी नहीं, लेकिन बीजेपी और आरएसएस इस मुद्दे को षड्यंत्र के तहत बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं।
 

​BJP पर लगाया आरोप

गहलोत ने यह भी कहा कि महागठबंधन के घटक दलों में मतभेद की खबरें मीडिया में जानबूझकर फैलाई जा रही हैं, जबकि सिर्फ पांच सीटों पर ही घटक दल आमने-सामने हैं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि धर्म के नाम पर राजनीति करना उसकी पुरानी आदत है, लेकिन अब जनता बीजेपी की असलियत समझ चुकी है।

 

सवर्ण वर्ग से एक नेता को बनाया जा सकता है डिप्टी सीएम! 

महागठबंधन की सरकार बनने पर संभावित डिप्टी सीएम के नामों की चर्चा तेज हो गई है। अशोक गहलोत के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सवर्ण वर्ग से एक नेता को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है, जो संभवतः कांग्रेस के हिस्से में जा सकती है। इसके अलावा मुस्लिम और दलित समुदाय से भी एक-एक नेता को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। 

 

बिहार में महिला मतदाता एक महत्वपूर्ण फैक्टर 

वहीं इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि चुनाव से पहले महागठबंधन की ओर से किसी और नाम की घोषणा नहीं की जाएगी। सरकार बनने पर महिला प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा, क्योंकि बिहार में महिला मतदाता एक महत्वपूर्ण फैक्टर हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!