"तेजस्वी यादव को बिहार के विकास से कोई लेना देना नहीं", RJD नेता पर भड़के नित्यानंद राय, कहा- हर विषय पर सिर्फ...

Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Apr, 2025 10:38 AM

tejashwi yadav has nothing to do with the development of bihar nityanand rai

Bihar Politics: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बिहार दौरे को...

Bihar Politics: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बिहार दौरे को लेकर उठाए गए सवाल पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि तेजस्वी यादव को प्रदेश के विकास से कोई लेना देना नहीं है।        

हर विषय पर सिर्फ और सिर्फ राजनीति करते है तेजस्वी- Nityanand Rai
नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने शुक्रवार को यहां कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) हर विषय पर सिर्फ और सिर्फ राजनीति करते है और इनको बिहार के विकास से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के परिवार को बिहार के लोगों की तनिक भी चिंता होती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  के बिहार दौरे पर सवाल नहीं खड़ा करते। भाजपा (BJP) नेता ने कहा कि विपक्ष के नेता को मालूम होना चाहिए कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं तो हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हैं, जिससे बिहार के विकास को निरंतर गति मिलती है लेकिन यह बात तेजस्वी यादव और लालू यादव को न कभी समझ में आई है और न आएगी क्योंकि इनका विकास से कोई सरोकार ही नही है।        

हर मुद्दे पर राजनीति करना लालू परिवार की आदत...- Nityanand Rai
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने मधुबनी दौरे के दौरान 13,500 करोड़ रुपये का तोहफा बिहार के विकास के लिए दिया है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या यह बात तेजस्वी यादव को मालूम भी है। हर मुद्दे पर राजनीति करना लालू परिवार (Lalu Yadav) की आदत का हिस्सा बन चुका है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

7/0

1.0

Punjab Kings

201/4

20.0

Kolkata Knight Riders need 195 runs to win from 19.0 overs

RR 7.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!