Bihar Politics: 'कांग्रेस देश को और राजद बिहार को लूटने वाली पार्टी', सम्राट चौधरी का हमला

Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Apr, 2025 06:36 PM

samrat choudhary attacks rjd congress

Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) पूरे देश को और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) बिहार को लूटने वाली पार्टी है। चौधरी ने बुधवार को कहा कि...

Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) पूरे देश को और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) बिहार को लूटने वाली पार्टी है। चौधरी ने बुधवार को कहा कि नेशनल हेराल्ड शेयर घोटाला मामले में जहां कांग्रेस के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) आरोपी हैं वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) चारा घोटाला में सजायाफ्ता है। लालू परिवार के छह लोग रेलवे की नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोपी हैं। दोनों दलों का परिवार जमानत पर है।  

उप मुख्यमंत्री (Samrat Chaudhary)  ने भारतीय जनता पार्टी ( BJP) कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान नेशनल हेराल्ड मामले की चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2010 में जब केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार थी और राहुल गांधी कांग्रेस के महासचिव थे तब ‘नेशनल हेराल्ड' अखबार का स्वामित्व रखने वाली यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी के करोड़ों रुपये के बाजार मूल्य वाले 1057 शेयर मात्र पांच लाख रुपये में खरीद लिए गए। इनमें से 76 फीसदी शेयर अपने पास रख कर श्री राहुल गांधी मात्र पांच लाख रुपये में 2000 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक (डायरेक्टर) बन गए। चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले की जांच शुरू की, सबूत जुटाए और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया। अब ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोप-पत्र भी दायर कर दिया है। उन्होंने कहा कि यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी में स्वाधीनता सेनानियों का शेयर था इसलिए नेशनल हेराल्ड घोटाला स्वाधीनता सेनानियों के साथ विश्वासघात है। उच्चतम न्यायालय इस मामले में कार्रवाई रद्द करने की कांग्रेस की अपील वर्ष 2016 में ही खारिज कर चुका है।        

भाजपा नेता ने कहा कि गरीबों और स्वाधीनता सेनानियों के पैसे की लूट के इस मामले में उच्चतम न्यायालय को तेजी से सुनवाई कर दोषी पाये जाने वाले लोगों को सजा सुनानी चाहिए। कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है, यह संदेश आम लोगों तक जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार का विशेष ध्यान रखने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार इस राज्य की विकास योजनाओं का उद्घाटन-लोकार्पण करने के लिए यहां आते रहते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!