RJD विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, इस मामले में दर्ज हुई थी FIR

Edited By Harman, Updated: 17 Apr, 2025 09:58 AM

rjd mla ritlal yadav surrendered in danapur court

नापुर से राष्ट्रीय जनता दल(RJD) विधायक रीतलाल यादव ने आज सुबह साढ़े 7 बजे के करीब कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।  बताया जा रहा है कि रीतलाल यादव के साथ उनके समर्थक  चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव और अन्य ने भी सरेंडर कर दिया है। बता दें कि पटना...

RJD MLA Ritlal Yadav Surrender: बिहार के पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल(RJD) विधायक रीतलाल यादव ने आज सुबह साढ़े 7 बजे के करीब कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।  बताया जा रहा है कि रीतलाल यादव के साथ उनके समर्थक  चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव और अन्य ने भी सरेंडर कर दिया है। बता दें कि पटना के एक बिल्डर ने रीतलाल यादव पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। वहीं बिल्डर की शिकायत के आधार पर यादव और पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने के बाद दानापुर एवं राजधानी में 11 जगहों पर छापेमारी की गई थी। अब इसी मामले में आज विधायक रीतलाल यादव ने सरेंडर किया है।

11 ठिकानों पर पुलिस की रेड, 10 लाख से अधिक नकद...77 लाख के चेक जब्त

गौरतलब हो कि पुलिस ने पटना में जबरन वसूली के एक मामले की जांच के तहत विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव (Ritlal Yadav) और उनके करीबी सहयोगियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी (RJD MLA Ritlal Yadav Raid) की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपये से अधिक नकद, 77 लाख रुपये के चेक, छह खाली चेक, संपत्तियों की खरीद-बिक्री से संबंधित 14 दस्तावेज और 17 चेकबुक बरामद किए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!