Edited By Ramanjot, Updated: 15 May, 2025 12:53 PM

घटना के संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि मंगलवार की रात दो बजे जब उनकी बेटी शौच के लिए बाहर निकली तो घर के बाहर तीन दरिंदों ने उसे पकड़ लिया और झाड़ियों में ले गए। वहां पिस्टल का भय दिखाकर उन्होंने बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और...
Bihar Gangrape News: बिहार के मुजफ्फरफुर जिले से गैंगरेप (Gangrape) की घटना सामने आई है, जहां तीन दरिंदों ने नकली पिस्टल (Pistol) दिखाकर एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना नहीं, आरोपियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और फिर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए किसी को इसकी जानकारी न देने की बात कही।
घटना के संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि मंगलवार की रात दो बजे जब उनकी बेटी शौच के लिए बाहर निकली तो घर के बाहर तीन दरिंदों ने उसे पकड़ लिया और झाड़ियों में ले गए। वहां पिस्टल का भय दिखाकर उन्होंने बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया। बेटी ने किसी तरह घर आकर अपनी मां को सारी बात बताई।
वहीं बुधवार सुबह पीड़िता और उसकी मां ने थाने पहुंच आरोपियों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया। इसके बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों राजा और मिथुन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने उनसे एक पिस्टल भी बरामद की जो निकली निकली।