Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Dec, 2024 06:32 PM
पर्यटन विभाग से प्राप्त सूचनानुसार कैमूर में करमचट डैम एवं कैमूर वन्य प्राणी अभयारण्य का 49,73,33,440 रुपये से सरकार विकास करेगी। आज मंत्रिपरिषद् की बैठक में Scheme For Special Assistance to States for Capital Investment 2024-25 Part-III-...
पटना: पर्यटन विभाग से प्राप्त सूचनानुसार कैमूर में करमचट डैम एवं कैमूर वन्य प्राणी अभयारण्य का 49,73,33,440 रुपये से सरकार विकास करेगी। आज मंत्रिपरिषद् की बैठक में Scheme For Special Assistance to States for Capital Investment 2024-25 Part-III- Development of Iconic Tourist Centers to Global Scales के अन्तर्गत कैमूर जिलान्तर्गत करमचट इको टूरिज्म एण्ड एडवेंचर हब के विकास हेतु राशि 49,73,33,440/- (उनचास करोड़ तिहतर लाख तैतीस हजार चार सौ चालीस) रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है।
बिहार में कैमूर जिलान्तर्गत करमचट डैम एवं कैमूर वन्यप्राणी अभ्यारण्य एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है। यहां अधिक संख्या में पर्यटकों का आगमन होता है तथा पर्यटकों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है। आने वाले पर्यटकों को उच्च गुणवत्तापूर्ण पर्यटकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु डैम एवं उसके आस-पास के क्षेत्र का विकास किया जाना अतिआवश्यक है, जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी एवं सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी। साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार एवं उद्यम की संभावनाएं भी सृजित होगी।