Edited By Ramanjot, Updated: 11 Jan, 2024 02:22 PM
पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर शकील अहमद ने कहा कि पीएम मोदी के आने से बिहार में कोई असर नहीं पड़ने वाला है। चुनाव के समय इन लोगों का दौरा लगा रहता है। वहीं राहुल गांधी की नयाय यात्रा को लेकर कहा कि बिहार के तीन जिलों में राहुल गांधी की यात्रा...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): कांग्रेस (Congress) विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने (Shakeel Ahmed Khan) सीट बंटवारे (Seat Sharing) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मकर सक्रांति के बाद महागठबंधन (Mahagathbandhan) में सीट का बंटवारा जो जाएगा। सभी महागठबंधन के घटक दल मिल बैठकर सीट बांट लेंगे। उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई खटास नहीं है। सबको सम्मानजनक सीट मिलेगी।
"पीएम मोदी के आने से बिहार में कोई असर नहीं पड़ने वाला"
पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर शकील अहमद ने कहा कि पीएम मोदी के आने से बिहार में कोई असर नहीं पड़ने वाला है। चुनाव के समय इन लोगों का दौरा लगा रहता है। वहीं राहुल गांधी की नयाय यात्रा को लेकर कहा कि बिहार के तीन जिलों में राहुल गांधी की यात्रा होगी। पूर्णिया में राहुल गांधी की बड़ी रैली प्रस्तावित है। राहुल गांधी की बिहार यात्रा से बिहार कांग्रेस के लोग उत्साहित है। बिहार के तमाम कांग्रेसी का जुटान होगा।
भाई बीरेन्द्र ने भी किया ये दावा
उधर, राजद विधायक भाई वीरेन्द्र (Bhai virendra) ने भी सीट बंटवारे को लेकर दावा किया है। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन में सभी सीटों का बंटवारा हो चुका है। सभी दलों को उनकी हैसियत के अनुसार सीटें दी गई हैं। इसकी औपचारिक घोषणा जल्द कर जाएगी। सभी दलों को उसके जमीनी हकीकत के अनुसार सीट दिया गया है।
यह भी पढ़ें- पटना में दो महादलित बच्चियों के साथ दरिंदगी, अपराधियों ने अपहरण के बाद किया दुष्कर्म, 1 की मौत
बता दें कि बिहार की सत्तारूढ़ महागठबंधन में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे का मामला सुलझ नहीं रहा है। जेडीयू प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार जल्दी सीट बंटवारे को लेकर आगे बढ़ने की बात कह चुके हैं। लेकिन कांग्रेस इस पर ध्यान नहीं दे रही है। हालांकि, जदयू ने यह भी कहा है कि अगर नीतीश कुमार का सुझाव माना जाता तो कभी का सीट बंटवारा हो जाता।