'जब लालू जी नहीं डरे तो उनका लइका भी नहीं डरेगा', तेजस्वी का BJP पर हमला, कहा- बिहार की तरक्की के लिए होना पड़ेगा एकजुट

Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Nov, 2024 11:07 AM

when laluji is not afraid even his son will not be afraid

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के तरक्की के लिए सब लोगों को एकजुट होना पड़ेगा। बेलागंज उपचुनाव को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पड़ाव मैदान में चुनावी रैली को संबोधित किया।

गया: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के तरक्की के लिए सब लोगों को एकजुट होना पड़ेगा। बेलागंज उपचुनाव को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पड़ाव मैदान में चुनावी रैली को संबोधित किया।

'उपचुनाव में हम जीत गए तो इसका संदेश देश मे जाएगा'
वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उपचुनाव में हम जीत गए तो इसका संदेश देश मे जाएगा। यदि देश में संदेश देना है और बिहार के तरक्की के लिए आप सब लोगों को एकजुट होना पड़ेगा हम काम करने वाले लोग मुद्दे की बात करने वाले लोग, पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई की बात करने वाले लोग हैं। असली दुश्मन गरीबी है, और महंगाई बड़ा दुश्मन है। उपमुख्यमंत्री नहीं रहते तो पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिलती। 17 महीने में हमने मानदेय दुगना करने का काम किया। हम लोगों ने स्पोर्ट्स पॉलिस बनाया।

'जब लालू जी नहीं डरे तो उनका लइका भी नहीं डरेगा'
यादव ने लोगों से अपील की एक हो करके लालटेन पर बटन दबाकर भारी मत से राजद प्रत्याशी को विजयी बनाए, जिससे पूरे देश में संदेश जा सके। पूरे देश का इंडिया एलाइंस मजबूत होगा। लालू जी के शरीर में जितना खून था, भाजपा को रोकने के लिए उन्होंने सारा खून कुर्बान किया। सर कटे तो कट जाए, मोदी के सामने लालू यादव नाक नही रगड़ेंगे। यादव जी को भैंस नहीं पटक पाया तो भाजपा क्या पटक पाएगा। जब लालू जी नहीं डरे तो उनका लइका नहीं डरेगा। हमने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दूर करने के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था।

'आप लोग को होशियार सचेत करना मेरा काम'
राजद नेता ने कहा कि भाजपा के लोग नए-नए लोगों को भेज करके लोगों को बांटना चाहती है। आप लोग को होशियार सचेत करना मेरा काम है और आपको तेजस्वी गारंटी देता है कि खुद से गया जिला को देखंगे। भाजपा के लोगों ने हम लोगों के समाज को कितना तंग किया, कितनी गाली दी, यह किसी से छुपा नहीं है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!