योगी बोले NDA की सरकार बनी तो घुसपैठियों को बाहर करेंगे, नीतीश बोले-किसी में दम नहीं...

Edited By Ajay kumar, Updated: 05 Nov, 2020 03:59 PM

yogi said that if nda government is formed he will exclude intruders

बिहार में एनडीए प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के फायरब्रांड नेता, स्टार प्रचारक और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

कटिहार: बिहार में एनडीए प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के फायरब्रांड नेता, स्टार प्रचारक और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। बुधवार को कटिहार में जनसभा के दौरान योगी ने साफ कहा कि अगर एनडीए सत्ता में आई तो घुसपैठियों को बाहर कर दिया जाएगा। वहीं सीमांचल के किशनगंज जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हिन्दुस्तान से किसी को बाहर करने का किसी में दम नहीं है।

PunjabKesari

पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में हाे रहा हिंदुआें के साथ अत्याचार
योगी ने कहा, ‘घुसपैठ की समस्या का समाधान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निकाला है। आप लोग देख रहे हैं कि भारत में अल्प संख्यक समुदाय विशेष अधिकारों के साथ रहता है, उसे कोई परेशानी नहीं। लेकिन पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक, हिंदु, सिख, बौद्ध, जैन के साथ कितना अत्याचार होता है किसी से छुपा हुआ नहीं है। नागरिकता संसोधन कानून के माध्यम से उनकी सुरक्षा की गारंटी देने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। वहीं भारत सरकार ने इस बात को भी कहा है कि अगर कोई घुसपैठिया भारत की सीमा पर सेंध लगाने का कुत्सित प्रयास करेगा तो उसे यहां से निकालकर बाहर भी करेंगे।’’

कटिहार घुसपैठ की समस्या से त्रस्त
योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील करते हुए कहा, ‘‘कटिहार घुसपैठ की समस्या से त्रस्त है। बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर घुसपैठियों को निकाल बाहर करेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए के भाजपा प्रत्याशी तार किशोर को चौथी बार आशीर्वाद दें, आपके आशीर्वाद से घुसपैठ की समस्या का समाधान होगा।’’

PunjabKesari

हिन्दुस्तान से किसी को बाहर करने का किसी में दम नहीं: नीतीश कुमार 
योगी आदित्यनाथ की रैली के बाद जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कटिहार पहुंचे तो उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग दुष्प्रचार और फालतू बात करते रहते हैं। यहां से कौन किसी को देश से बाहर करेगा। इस देश में किसी में दम नहीं है कि हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे। सब लोग हिन्दुस्तान के हैं। सब भारत के हैं। ये सब कैसी बात करते रहते हैं?’’

कुछ लोग चाहते हैं कि समाज में झगड़ा चलता रहे
सीएम नीतीश ने आगे कहा, ‘‘आपने जब से मौका दिया है तब से समाज में प्रेम का, भाई चारे का और सद्भावना का माहौल पैदा किया। सबको एकजुट करने की कोशिश की है। कुछ लोग चाहते हैं कि समाज में झगड़ा चलता रहे। कोई काम करने की जरूरत नहीं है। हम तो काम करते रहते हैं। हमारा मकसद यही है कि जब सब लोग प्रेम से, भाईचारे से सद्भावना के साथ रहेंगे, तभी समाज आगे बढ़ेगा। लोग आगे बढ़ेंगे और तरक्की करेंगे।’’

NDA के दोनों नेताओं के अलग अलग बयान से पड़ सकता है असर
एनडीए के दोनों नेताओं के एक ही मुद्दे पर अलग-अलग बयान से मतदाताओं पर क्या असर पड़ेगा, यह तो 10 नवंबर को ही पता चल पाएगा। लेकिन इन बयानों से गठबंधन सहयोगी बीजेपी और जेडीयू की राय सीएए-एनआरसी के मुद्दे को लेकर एक नहीं लग रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!