शादी से 4 दिन पहले युवक की हत्या! पोखर के पास संदिग्ध हालत में मिली लाश, मातम में बदलीं खुशियां

Edited By Swati Sharma, Updated: 06 May, 2025 02:03 PM

young man murdered 4 days before marriage

Gaya Crime News: बिहार के गया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक का शव पोखर के पास से बरामद (Body of Youth Found) हुआ है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...

Gaya Crime News: बिहार के गया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक का शव पोखर के पास से बरामद (Body of Youth Found) हुआ है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि 7 मई को युवक का तिलक समारोह था।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के फतेहपुर क्षेत्र का है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय अशोक यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को अशोक यादव घर से निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता न चला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव पोखर के पास संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ देखा। इसके बाद पुलिस और परिजनों को जानकारी दी गई।

10 मई को होनी थी युवक की शादी

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक युवक एक निजी कंपनी में काम करता था। उसकी 10 मई को शादी होने वाली थी और 7 मई को तिलक समारोह था, लेकिन इससे पहले ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!