Darbhanga News: यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 130 वाहनों पर 2 लाख 11 हजार का जुर्माना

Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Nov, 2024 04:09 PM

130 vehicles were challaned for violating traffic rules

बिहार के दरभंगा जिला में पिछले 24 घंटे के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 130 वाहनों पर 2 लाख 11 हजार रुपया का जुर्माना किया गया है। दरभंगा के पुलिस उपाधीक्षक :यातायात: अवधेश कुमार ने शनिवार को बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर...

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला में पिछले 24 घंटे के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 130 वाहनों पर 2 लाख 11 हजार रुपया का जुर्माना किया गया है।

दरभंगा के पुलिस उपाधीक्षक :यातायात: अवधेश कुमार ने शनिवार को बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के खिलाफ चलाए गए अभियान में कुल 266 वाहनों की जांच की गई, जिनमें 130 वाहनों के कागजात और चालकों के हेलमेट नहीं पहनने के मामले को लेकर उनसे जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि 130 वाहनों पर 2 लाख 11 हजार रूपया जुर्माना किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक: यातायात: अवधेश कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल एक में 199 वाहनों की की जांच की गई, जिनमें 98 वाहनों की कागज सही नहीं पाए गए और उनके चालकों के हेलमेट नहीं पहने रहने के कारण उनसे 1 लाख 46 हजार रुपया का जुर्माना किया गया है।

कुमार ने बताया कि दरभंगा सदर अनुमंडल-2 में कुल 34 वाहनों की जांच की गई, जिनमें 16 वाहनों पर 42 हजार रूपया का जुर्माना किया गया है, वहीं बेनीपुर अनुमंडल में कुल 23 वाहनों की जांच की गई जिनमें 11 वाहनों पर 19 हजार रुपया का जुर्माना किया गया है। उन्होंने बताया कि बिरौल अनुमंडल में भी सात वाहनों की जांच की गई जिनमें तीन वाहनों पर 3 हजार रूपया जुर्माना किया गया है।
 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!