Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Jun, 2023 02:19 PM

Road Accident: बिहार के समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र की है, जहां पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। शनिवार की देर रात बारात से लौट रही स्कॉर्पियो...
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र की है, जहां पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। शनिवार की देर रात बारात से लौट रही स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक बाराती की मौत दरभंगा डीएमसीएच में हुई है।

वापस लौट रही थी बारात
वहीं, मृतकों की पहचान बहेरी उजैना के श्याम कुमार यादव (25), मोहम्मद सोनू (16), दरभंगा निवासी नबी अहमद (14) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को मो. सद्दाम की शादी कुशेश्वरस्थान थाने के मर्रा बसंतपुर गांव में थी। शादी समारोह के बाद बारात मर्रा बसंतपुर कुशेश्वरस्थान से वापस बहेड़ी के बलीगांव लौट रही थी। इसी बीच एक स्कार्पियो ने सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया बहेरी पथ पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियो सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक बाराती की मौत दरभंगा डीएमसीएच में हुई है। तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।

जांच में जुटी पुलिस
घायलों में मो. फैयाज, मो. शाहनवाज समेत 3 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, इस घटना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मचा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी के बाद देर रात ही परिवार के लोग बड़ी संख्या में दरभंगा के डीएमसीएच पहुंचे। बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 2 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि तीसरा शव दरभंगा में होने की सूचना है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।