Edited By Ramanjot, Updated: 10 Jul, 2022 02:21 PM

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बलथरी गांव के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 27 पर वाहनों की जांच की जा रही थी।
गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग ने रविवार को बस पर लदी 340 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बलथरी गांव के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 27 पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक बस को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान काटर्न में रखी 340 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।
राकेश कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में बस पर सवार राजेश महतो, पप्पू कुमार सिंह और संतोष महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।