Edited By Ramanjot, Updated: 06 May, 2025 05:38 PM

पीड़ित सोमवार रात एक खेत में गेहूं की सफाई कर रहे थे, तभी अचानक तेज आंधी के साथ बारिश हुई और उन्हें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे शरण लेनी पड़ी। कुछ ही देर बाद इलाके में बिजली गिरी, जिससे एक किशोर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाज...
Bihar News: बिहार में पटना के बाहरी इलाके बख्तियारपुर ब्लॉक के अंतर्गत न्यू बाईपास रोड पर स्थित राघोपुर गांव में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अचानक तेज आंधी के साथ हुई बारिश और...'
पीड़ित सोमवार रात एक खेत में गेहूं की सफाई कर रहे थे, तभी अचानक तेज आंधी के साथ बारिश हुई और उन्हें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे शरण लेनी पड़ी। कुछ ही देर बाद इलाके में बिजली गिरी, जिससे एक किशोर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। राज्य सरकार प्राकृतिक आपदाओं में मरने वालों के परिवारों को 4 लाख रुपए का अनुग्रह मुआवजा देती है। पटना में मौसम विज्ञान केंद्र ने घटना से पहले कई जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की थी। हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन यह त्रासदी ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारियों और जागरूकता में लगातार कमी को उजागर करती है।