Edited By Harman, Updated: 09 May, 2025 01:38 PM

बिहार के किशनगंज में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरूवार को तीन बांग्लादेशी तस्कर के साथ एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पकड़े गए तस्करों के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की ।
Bihar News: बिहार के किशनगंज में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरूवार को तीन बांग्लादेशी तस्कर के साथ एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पकड़े गए तस्करों के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की ।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्करों में 30 वर्षीय मिस्टर, 30 वर्षीय हमीदुल, 23 वर्षीय शमीम है जो कि बांग्लादेशी नागरिक है। वहीं, भारतीय तस्कर की पहचान समसुल राजा के रूप में हुई है, जो कि पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए तस्करों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई हैं। 782 बोतल कोडीन सिरप, 150 स्ट्रिप टैपेंडाजोल टैबलेट, 6 डेरोबिन टैबलेट, 5 मोबाइल फोन सहित कुछ बिजली के उपकरण बरामद किए गए हैं। वहीं इस पूरे मामले की जांच एनसीबी टीम सिलीगुड़ी को सौंपी गई है। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है।