Edited By Swati Sharma, Updated: 14 May, 2023 04:40 PM

जानकारी के मुताबिक, घटना पटना के दीघा घाट की है। चारों युवक जिले के नौबतपुर के रहने वाले है। सभी युवक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नौबतपुर के रहने वाले चारों युवक अपने परिवार जहां बरसी पर आए थे। इसी दौरान गंगा नदी में स्नान...
पटनाः बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर गंगा नदी में स्नान करने गए 4 युवक डूब गए। वहीं मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना पटना के दीघा घाट की है। चारों युवक जिले के नौबतपुर के रहने वाले है। सभी युवक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नौबतपुर के रहने वाले चारों युवक अपने परिवार के जहां बरसी पर आए थे। इसी दौरान गंगा नदी में स्नान करने गए चारों युवक देखते ही देखते नदी के गहरे पानी में डूब गए। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश कर रही है। घटना के बाद युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया।