Edited By Nitika, Updated: 12 Aug, 2022 03:08 PM

घटना सीवान जिले आंदर प्रखंड के असांव थाना क्षेत्र के कांडपकड़ गांव स्थित झरही नदी की है। बताया जा रहा है कि सभी युवक एक ही परिवार के थे। परिवार में किसी का निधन हो गया था। श्राद्ध कर्म की विधि को करने के लिए पांचों युवक झरही नदी के पास गए हुए थे।
सीवान: बिहार के सीवान जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर नदी में स्नान करने के दौरान 5 युवक डूब गए, जिनमें से 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सीवान जिले आंदर प्रखंड के असांव थाना क्षेत्र के कांडपकड़ गांव स्थित झरही नदी की है। बताया जा रहा है कि सभी युवक एक ही परिवार के थे। परिवार में किसी का निधन हो गया था। श्राद्ध कर्म की विधि को करने के लिए पांचों युवक झरही नदी के पास गए हुए थे। इसी बीच जब पांचों युवक स्नान करने लगे तो पानी के तेज बहाव के कारण युवक डूबने लगे। युवकों को डूबते देखकर वहां पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग भी वहां पर आ गए।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोर की मदद से युवकों की तलाश शुरू की और पांचों युवकों को बाहर निकाला। परिजनों द्वारा सभी को अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा सभी को मृत घोषित कर दिया गया।