IPL 2026 Auction: U19 एशिया कप के ये 5 भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं मिनी ऑक्शन के गेमचेंजर

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Dec, 2025 01:12 PM

young u19 stars to watch at ipl 2026 mini auction

IPL 2026 Auction को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है। Indian Premier League 2026 Mini Auction का आयोजन आज Abu Dhabi के Etihad Arena में किया जाएगा।

IPL 2026 Auction को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है। Indian Premier League 2026 Mini Auction का आयोजन आज Abu Dhabi के Etihad Arena में किया जाएगा। इस मिनी ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजियां अपने स्क्वॉड को पूरा करने के लिए मैदान में उतरेंगी। आईपीएल ने इस बार 77 खाली स्लॉट्स के लिए 369 खिलाड़ियों को नीलामी पूल में शामिल किया है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में कई ऐसे युवा खिलाड़ी भी हैं, जो इस समय ACC Men’s Under-19 Asia Cup 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

IPL 2026 Mini Auction Focus: U19 एशिया कप में चमक रहे भारतीय सितारे

आयुष म्हात्रे की कप्तानी में India U19 Team ने एशिया कप में दमदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अपने शुरुआती मुकाबलों में UAE और फिर चिर-प्रतिद्वंद्वी Pakistan को हराकर सबका ध्यान खींचा है। इसी टीम के 5 युवा खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन पर IPL auction 2026 live के दौरान फ्रेंचाइजियां बड़ा दांव लगा सकती हैं।

IPL 2026 Auction Shortlist: ये हैं U19 टीम के 5 भारतीय खिलाड़ी

Aaron George Varghese | Set No. 30

(IPL Auction 2026 date time)

भारतीय अंडर-19 टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज Aaron George Varghese को IPL 2026 mini auction में 30वें सेट में रखा गया है।

  • Base Price: ₹30 लाख
  • U19 Asia Cup 2025: 2 मैचों में 154 रन

उनकी फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा है कि वे base price से कई गुना में बिक सकते हैं।

Vihaan Malhotra | Set No. 37

(IPL auction 2026 live streaming)

युवा ऑलराउंडर Vihaan Malhotra ने एशिया कप में बल्ले और गेंद दोनों से असर छोड़ा है।

  • Base Price: ₹30 लाख
  • 2 मैच: 81 रन + 1 विकेट

उनकी ऑलराउंड क्षमता उन्हें फ्रेंचाइजियों के लिए खास विकल्प बनाती है।

Kanishk Chauhan | Set No. 39

(IPL mini auction 2026 date and time)

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले Kanishk Chauhan ने सभी को प्रभावित किया है।

  • Base Price: ₹30 लाख
  • 2 मैच: 74 रन + 3 विकेट

उनकी स्विंग गेंदबाजी और निचले क्रम की बल्लेबाजी उन्हें hot pick बना सकती है।

Khiln Patel

(IPL auction 2026 where to watch)

युवा ऑलराउंडर Khiln Patel ने सीमित मौकों में उपयोगी प्रदर्शन किया है।

  • Base Price: ₹30 लाख
  • 2 मैच: 11 रन + 2 विकेट

आईपीएल टीमें उन्हें भविष्य के निवेश के तौर पर देख सकती हैं।

Naman Pushpak | Set No. 33

(IPL 2026 auction live)

तेज गेंदबाज Naman Pushpak अभी तक एशिया कप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बने हैं, लेकिन चयनकर्ताओं की नजरों में हैं।

  • Base Price: ₹30 लाख
  • Role: Fast Bowler

आईपीएल ऑक्शन में अक्सर ऐसे खिलाड़ी surprise package बनकर उभरते हैं।

IPL Auction 2026: क्यों इन U19 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर?

  • कम Base Price
  • इंटरनेशनल लेवल पर दबाव में प्रदर्शन
  • लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट
  • IPL Auction 2026 timing पर फ्रेंचाइजियों की रणनीति के मुताबिक फिट

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!