IPL 2026 Auction: बिहार के इन दो खिलाड़ियों पर मेहरबान KKR, कर दी करोड़ों की बरसात

Edited By Ramanjot, Updated: 17 Dec, 2025 10:11 AM

bihar duo shine in ipl 2026 auction

आईपीएल 2026 ऑक्शन बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व और खुशी लेकर आया है। इस बार नीलामी में राज्य के दो होनहार खिलाड़ियों को बड़ी सफलता मिली है।

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व और खुशी लेकर आया है। इस बार नीलामी में राज्य के दो होनहार खिलाड़ियों को बड़ी सफलता मिली है। पूर्णिया के युवा बल्लेबाज सार्थक रंजन को आईपीएल टीम में जगह मिली, जबकि रोहतास जिले के तेज गेंदबाज आकाशदीप पर करोड़ों की बोली लगाकर फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताया। इन दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि ने पूरे बिहार का नाम रोशन किया है।

IPL 2026 में सार्थक रंजन को KKR ने दिया मौका

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 30 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया। यह सार्थक के प्रोफेशनल क्रिकेट करियर का अहम पड़ाव माना जा रहा है।

बेटे के आईपीएल में चयन पर पप्पू यादव भावुक नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “बधाई बेटू, पूरे जुनून से खेलो और अपनी मेहनत से अलग पहचान बनाओ। अब हमारी पहचान तुम्हारे नाम से होगी।” उनका यह संदेश तेजी से वायरल हो रहा है।

दिल्ली प्रीमियर लीग में शतक से बटोरी थी सुर्खियां

KKR ने सार्थक रंजन को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को देखते हुए चुना है। हाल ही में Delhi Premier League 2025 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए सार्थक ने मात्र 58 गेंदों में शतक जड़ा था, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इसी पारी ने उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजरों में ला दिया।

IPL 2026 Auction: रोहतास के आकाशदीप पर लगी एक करोड़ की बोली

बिहार के लिए दूसरी बड़ी खुशखबरी रोहतास जिले से आई है। शिवसागर प्रखंड के बड्डी गांव निवासी तेज गेंदबाज आकाशदीप को आईपीएल 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है। अबूधाबी में आयोजित मेगा ऑक्शन में केकेआर ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया।

आकाशदीप इससे पहले आईपीएल में RCB और LSG जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। पिछले सीजन में उन्हें लखनऊ ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह भारतीय टेस्ट टीम के लिए भी खेल चुके हैं और अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से पहचान बना चुके हैं।

एबी क्रिकेट अकादमी में जश्न का माहौल

आकाशदीप के चयन के बाद सासाराम स्थित AB Cricket Academy में खुशी की लहर दौड़ गई। कोच और खिलाड़ी इसे पूरे रोहतास जिले के लिए गर्व का क्षण बता रहे हैं।करीब 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले आकाशदीप ने 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं। एक छोटे से गांव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक का उनका सफर आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है।

बिहार क्रिकेट के लिए यादगार रहा IPL 2026

आईपीएल 2026 की नीलामी बिहार के क्रिकेट इतिहास में खास जगह बना गई है। सार्थक रंजन और आकाशदीप की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि बिहार की प्रतिभा अब देश ही नहीं, दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग मंच पर भी अपनी पहचान बना रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!