Edited By Ramanjot, Updated: 15 Apr, 2023 02:28 PM

प्रदेश में गुरुवार से शुक्रवार के बीच 59805 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए। इनमें से कुल 91 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव आई हैं। पटना में सबसे अधिक 51, मुजफ्फरपुर में 11, बांका में छह, मधेपुरा, दरभंगा, भागलपुर में तीन- तीन, खगड़िया, मधुबनी,...
पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं, इसमें 51 पॉजिटिव केस राजधानी पटना से हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 300 के हो गया है। पिछले सात दिनों में बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 गुना बढ़ गई है।
3 वर्षीय बच्ची भी संक्रमित
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में गुरुवार से शुक्रवार के बीच 59805 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए। इनमें से कुल 91 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव आई हैं। पटना में सबसे अधिक 51, मुजफ्फरपुर में 11, बांका में छह, मधेपुरा, दरभंगा, भागलपुर में तीन- तीन, खगड़िया, मधुबनी, पूर्णिया में दो-दो, सहरसा, नालंदा, सिवान, पूर्वी चंपारण गया और जहानाबाद, कटिहार, किशनगंज में एक-एक नए संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में पालीगंज की एक तीन वर्षीय बच्ची भी शामिल है।
नए मिले संक्रमितों में से आठ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले गुरुवार को राज्य में 61 नए संक्रमित मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल मरीजों में आधे से अधिक केवल पटना से हैं। पटना में सक्रीय मरीजों की संख्या 177 हो गई है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि डरने की जरूरत नहीं है, बस जरूरी सावधानी बरतें।