Edited By Ramanjot, Updated: 02 May, 2023 04:19 PM

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 23 हजार लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें 93 लोग पॉजिटिव पाए गए। कोरोना की जांच के हिसाब से मरीजों की संख्या में रोजाना उतार-चढ़ाव हो रहा है। इससे पहले रोजाना 50 से 55 हजार कोरोना जांच की जा रही...
पटनाः बिहार में कोरोना की जांच कम होने के साथ ही नए संक्रमितों की संख्या भी घटती जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 93 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 812 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 23 हजार लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें 93 लोग पॉजिटिव पाए गए। इनमें 32 केस पटना में सामने आए हैं। कोरोना की जांच के हिसाब से मरीजों की संख्या में रोजाना उतार-चढ़ाव हो रहा है। इससे पहले रोजाना 50 से 55 हजार कोरोना जांच की जा रही थी,जिसमें 150 से अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब 20 से 25 हजार लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।
राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या की बात करें तो पटना में सबसे अधिक 386 मरीज हैं। इसके बाद गया में 70 एक्टिव केस, खगड़िया में 54, भागलपुर में 52, पूर्णिया में 48 और पश्चिमी चंपारण में 23 एक्टिव मरीज हैं। वहीं 30 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।