Edited By Harman, Updated: 24 May, 2025 11:55 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर पटना फोरलेन पर एक भीषण हादसा हो गया। दरअसल यहां कार से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Muzaffarpur Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर पटना फोरलेन पर एक भीषण हादसा हो गया। दरअसल यहां कार से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के फकुली थाना क्षेत्र के रजला चौक की है। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय सूरज गिरी और 25 वर्षीय अबोध गिरी के रूप में हुई है। जबकि 26 वर्षीय अन्नू कुमार घटना में बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात तीन युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल डाला। हादसा इतना भीषण था कि दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया।
इधर, मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में जांच की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।