Edited By Ramanjot, Updated: 26 Aug, 2024 04:13 PM
#pyarmedhoka #yuvakkigayijan #premikanediyadhoka #buxar
बक्सर में प्यार के चक्कर में एक युवक को अपने जान से हाथ धोना पड़ा है। कुछ दिनों पहले नवानगर थाने के परमडीह पुल के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। युवक के शव के ऊपर...
बक्सर: बक्सर में प्यार के चक्कर में एक युवक को अपने जान से हाथ धोना पड़ा है। कुछ दिनों पहले नवानगर थाने के परमडीह पुल के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। युवक के शव के ऊपर मोटरसाइकिल गिरा हुआ था। शव को देखकर पहली नजर में रोड एक्सीडेंट का मामला लगा। हालांकि पुलिस को शव के गले पर निशान दिखा तो हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी गई। डेड बॉडी के पास से सोने की दुकान की एक रसीद पुलिस को मिली। जब इस आधार पर पुलिस ने जांच की तो युवक की पहचान रोहतास के बड़हरी थाने के रूपी गांव निवासी हरिज्ञान कुमार की निकली....