Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Sep, 2023 04:40 PM

बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर आरा से गिरफ्तार हुए जेडीयू के एमएलसी (JDU MLC) राधाचरण सेठ (Radha Charan Seth) को पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी पीएमएल एक्ट के तहत हुई है।
पटना: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर आरा से गिरफ्तार हुए जेडीयू के एमएलसी (JDU MLC) राधाचरण सेठ (Radha Charan Seth) को पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी पीएमएल एक्ट के तहत हुई है।
आय से अधिक संपत्ति का है मामला
बता दें कि बीते बुधवार को जदयू एमएलसी को उनके आरा स्थित पैतृक आवास से ईडी ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद राधाचरण साह को रात भर पटना की ईडी ऑफिस में रखा गया। वहीं गिरफ्तारी के समय जेडीयू एमएलसी ने अपनी तबियत खराब होने की बात कही, जिसके बाद उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया है। बताया जाता है कि जदयू एमएलसी के ऊपर बालू के अवैध कारोबार और टैक्स चोरी से लेकर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने के कई आरोप हैं। जिसको लेकर केंद्रीय ऐंजियों ने कई बार जेडीयू एमएलसी के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी जांच टीम के हाथ लगे थे।

गौरतलब हो कि इससे पहले भी इनकम टैक्स और ईडी राधाचरण के कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। पिछले दिनों ईडी ने जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया को नोटिस देकर उनसे पटना ऑफिस में पूछताछ भी की थी। 70 के दशक में राधाचरण साह आरा रेलवे स्टेशन के बाहर एक जलेबी की दुकान चलाते थे। इसके बाद वह होटल के व्यवसाय में उतरे थे।