बिहार के जहानाबाद में भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन पुलिया ढही, दो मजदूर घायल

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Apr, 2025 09:23 PM

a culvert under construction under bharatmala project collapsed in jehanabad

बिहार के जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत रतन बिगहा गांव के पास रविवार (27 अप्रैल) को एक निर्माणाधीन पुलिया अचानक ध्वस्त हो गई।

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत रतन बिगहा गांव के पास रविवार (27 अप्रैल) को एक निर्माणाधीन पुलिया अचानक ध्वस्त हो गई। यह पुलिया भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बन रही सिक्स लेन सड़क का हिस्सा थी। हादसे में दो मजदूर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल) रेफर कर दिया गया है।

घटना मोदनगंज प्रखंड के सादिकपुर और रतन बिगहा के बीच घटी। आमस से जयनगर तक बिहार के पहले एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जारी है, जिसके तहत इस पुलिया का निर्माण हो रहा था। पुलिया की ढलाई का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरी संरचना भरभरा कर गिर गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त 12 से 14 मजदूर काम कर रहे थे। दो मजदूर घायल हुए जबकि अन्य सभी सुरक्षित बच निकले। गनीमत रही कि बड़ी जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर इकट्ठा होकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उनका आरोप है कि पुलिया के शटरिंग को कई महीनों से छोड़ दिया गया था और उसके नीचे पानी भर गया था। ढलाई के दौरान दबाव बढ़ने से पूरी संरचना ध्वस्त हो गई।

घटना की सूचना पाकर मोदनगंज थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मलबे के नीचे किसी अन्य मजदूर के दबे होने की आशंका नहीं है। मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!