KIYG 2025: बिहार की अल्का सिंह ने शॉटपुट में रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक

Edited By Ramanjot, Updated: 12 May, 2025 10:03 PM

alka singh gold medal

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में वेटलिफ्टरों ने लगातार नए कीर्तिमान बनाए। सोमवार को बिहार में चल रहे सातवें संस्करण के नौवें दिन, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट (पटियाला) के प्रशिक्षु सैराज पर्देशी ने राजगीर में 81 किग्रा वर्ग में तीन युवा राष्ट्रीय रिकॉर्ड...

पटना: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में वेटलिफ्टरों ने लगातार नए कीर्तिमान बनाए। सोमवार को बिहार में चल रहे सातवें संस्करण के नौवें दिन, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट (पटियाला) के प्रशिक्षु सैराज पर्देशी ने राजगीर में 81 किग्रा वर्ग में तीन युवा राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा की तमन्ना ने भी 10वां युवा रिकॉर्ड बनाकर दिन का शानदार समापन किया।

पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का पहला दिन था और शुरुआत शानदार रही। चार मीट रिकॉर्ड बने, सभी लड़कों ने बनाए। तमिलनाडु के जितिन अर्जुनन ने लंबी कूद में 7.65 मीटर की छलांग लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया, जो 2022 में दिल्ली के आर्यन चौधरी का 7.42 मीटर था।

PunjabKesari

मेजबान बिहार के लिए शाम खास रही जब अल्का सिंह ने अंडर-18 शॉटपुट में 14.73 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। यह बिहार का खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चौथा स्वर्ण था और अल्का की उपलब्धि से बिहार पदक तालिका में 13वें स्थान पर पहुंच गया।

उत्तर प्रदेश के कादिर खान ने अंडर-18 400 मीटर बालकों की हीट में 47.67 सेकंड में दौड़ पूरी कर नया मीट रिकॉर्ड बनाया, जो पहले केरल के अब्दुल रज्जाक (48.34 सेकंड, पुणे 2019) के नाम था। शाम के कार्यक्रम में दो और रिकॉर्ड बने-राजस्थान के हंसराज धायल ने डिस्कस थ्रो में 63.18 मीटर और महाराष्ट्र के सैफ फारूक चाफेई ने 110 मीटर बाधा दौड़ में 13.48 सेकंड का नया मीट रिकॉर्ड बनाया।

PunjabKesari

वेटलिफ्टिंग में महाराष्ट्र का दबदबा

महाराष्ट्र के पर्देशी ने 81 किग्रा वर्ग में स्नैच (140 किग्रा), क्लीन एंड जर्क (172 किग्रा) और कुल वजन (312 किग्रा) में रिकॉर्ड तोड़े। आंध्र प्रदेश के एम. तरुण (287 किग्रा) और उत्तर प्रदेश के आयुष राणा (264 किग्रा) उनसे पीछे रहे।

महाराष्ट्र की 35 स्वर्ण पदकों में से पांच वेटलिफ्टिंग से आए हैं। तैराकों (सात) और तीरंदाजों (छह) ने भी अहम योगदान दिया है। कर्नाटक, राजस्थान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, हरियाणा चौथे स्थान पर है।

PunjabKesari

केरल की छलांग, जम्मू-कश्मीर की वापसी

केरल ने सोमवार को कलरिपयट्टू में तीनों स्वर्ण जीतकर कुल आठ स्वर्ण के साथ छठे स्थान पर छलांग लगाई। मध्य प्रदेश से एक पदक पीछे है। जम्मू-कश्मीर ने 2021 के बाद पहली बार कलरिपयट्टू में पदक (बालक चुवाडुकल व्यक्तिगत स्पर्धा में नितिन कुमार को कांस्य) जीता। यह बिहार में हो रहे KIYG 2025 में उनका दूसरा पदक है, पहला स्वर्ण वॉलीबॉल में मिला था।

“मैं बहुत खुश हूँ। मैंने इसके लिए रोज़ चार-पाँच घंटे कड़ी मेहनत की। कोच दानिश ने भी मेरे साथ बहुत मेहनत की। मुझे खुशी है कि इसका फल मिला,” - नितिन (गया के IIM कैंपस में कांस्य जीतने के बाद)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!