शिवहर में BJP पर जमकर बरसे आनंद मोहन, कहा- सबसे बड़ी पार्टी का नेता मुझसे डरता है...मुझे अच्छा लगता है

Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Jul, 2023 03:07 PM

anand mohan lashed out at bjp in sheohar

जेल से बाहर आने के बाद पहली बार पूर्व सांसद आनंद मोहन शिवहर पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों ने सोने-चांदी का मुकुट और तलवार देकर उनका भव्य स्वागत किया। वहीं, शिवहर के गांधी नगर भवन में नागरिक अभिनंदन समारोह का संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी को लेकर...

सीतामढ़ीः जेल से बाहर आने के बाद पहली बार पूर्व सांसद आनंद मोहन शिवहर पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों ने सोने-चांदी का मुकुट और तलवार देकर उनका भव्य स्वागत किया। वहीं, शिवहर के गांधी नगर भवन में नागरिक अभिनंदन समारोह का संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए आनंद मोहन ने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी का नेता 16 साल से जेल में बंद व्यक्ति से डर जाए तो यह डर मुझे अच्छा लगा।

"जो डर गया, समझो वो मर गया"
आनंद मोहन ने कहा कि जो तिलक, तराजू और तलवार इनको मारो की बात करते थे वह प्रवचन दे रहें है। उन्होंने कहा कि जिससे हम लड़ते हैं तो ताल ठोककर लड़ते हैं। किसी से गले मिलते हैं तो हृदय उड़ेल देते हैं। जेल से रिहा होने के मामले पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने विरोधियों को खुले मंच से चैलेंज देते हुए कहा कि जो डर गया, समझो वो मर गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा की जब आनंद मोहन अपराधी था तो सरकार बचाने के लिए आनंद मोहन की मदद क्यों ली गई।

"शिकारी जाल बिछाएगा, लेकिन फंसना नहीं है"
वहीं, समारोह को संबोधित करते हुए आनंद मोहन ने  बिना किसी का नाम लिए गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शिकारी आएगा और जाल बिछाएगा, लेकिन हमें जाल में फंसना नहीं हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!