Edited By Ramanjot, Updated: 02 May, 2025 01:25 PM

Viral Wedding Card: दरअसल, यह कार्ड बिहार के मधुबनी जिले की किसी युवती की शादी का है, जो जमकर वायरल रहा है। इसकी वजह है कि कार्ड पर दुल्हन के नाम के आगे गर्व से लिखा गया “TRE4 Applicant”...यानी कि युवती ने सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर रखा है और वो...
Viral Wedding Card: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कुछ फोटोज और वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देखकर लोग भड़क जाते हैं तो वहीं कुछ चीजें लोगों की हंसी की वजह भी बन जाती हैं। ऐसे ही एक शादी का कार्ड इन दोनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे...
दुल्हन नौकरी की दावेदार! ।। TRE-4 Applicant
दरअसल, यह कार्ड बिहार के मधुबनी जिले की किसी युवती की शादी का है, जो जमकर वायरल रहा है। इसकी वजह है कि कार्ड पर दुल्हन के नाम के आगे गर्व से लिखा गया “TRE4 Applicant”...यानी कि युवती ने सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर रखा है और वो नौकरी की दावेदार हैं।
"अब शादी पक्की समझो" ।। Viral Wedding Card
कार्ड में दुल्हन का नाम आयुष्मती कुमारी लिखा हुआ है। इस कार्ड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बिहार शिक्षक मंच के नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जैसे ही यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। कुछ लोग कह रहे हैं, "ऐसी दुल्हन कौन छोड़े?" तो कुछ का कहना है कि, "अब शादी पक्की समझो."