रत्नेश सदा के वायरल ऑडियो पर पहली बार बोले अशोक चौधरी- उनके समाज के लोग उनकी इमेज को गिराना चाहते हैं

Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Dec, 2023 04:01 PM

ashok chaudhary spoke for the first time on ratnesh sada s viral audio

बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल होने पर भवन मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि रत्नेश सदा, सुनील कुमार, रूबल रविदास सब ने बहुत मेहनत किया है। रत्नेश सदा की जो पापुलैरिटी बढ़ी है इस भीम संसद के बाद इसलिए जो फर्जी लोग रत्नेश सदा के पापुलैरिटी...

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल होने पर भवन मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि रत्नेश सदा, सुनील कुमार, रूबल रविदास सब ने बहुत मेहनत किया है। रत्नेश सदा की जो पापुलैरिटी बढ़ी है इस भीम संसद के बाद इसलिए जो फर्जी लोग रत्नेश सदा के पापुलैरिटी से परेशान हो गए हैं, उन लोगों ने उनको विडंबना में फंसा दिया। उन्होंने कहा कि रत्नेश सदा नीतीश विचारधारा के मजबूत सिपाही हैं।

"कुछ लोग रत्नेश सदा की इमेज को गिराना चाहते हैं"
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि रत्नेश सदा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कम से कम 15 से 20 जिलों का दौरा किया। उन्होंने इतना बढ़िया कार्यक्रम में सहयोग किया, लोगों को बुलाया, रात में ठहराया। उन्होंने कहा कि यह सब विडंबना करने वाले लोग हैं, जो रत्नेश सदा के इमेज को गिराना चाहते हैं और यह रत्नेश सदा के समाज के लोग हैं जो रत्नेश सदा के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं। भीम संसद के तर्ज पर बीजेपी 17 दिसंबर को अंबेडकर कार्यक्रम करवा रही है। इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हर पॉलिटिकल पार्टी को अधिकार है करने का। जितना अंबेडकर की बात होगी, दलितों पर चर्चा होगी, वह तो दलितों के कल्याण के लिए ही होगा। हम तो स्वागत करते हैं, जो लोगों ने ऐसा निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों में दलितों का वर्चस्व बढ़े इससे अच्छी और क्या बात होगी हमारे लिए, इन लोगों के पास अब कोई मुद्दा रह नहीं गया है। उनसे सिर्फ दो बात पूछिए बेरोजगारी और महंगाई।

"जो रिजल्ट आएगा उसका हम लोग सम्मान करेंगे"
5 राज्यों के चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि एग्जिट पोल अब एजेंडा पर रहता है। हम दूसरे राज्यों का नहीं जानते हैं, विधानसभा चुनाव देख लीजिए दोपहर तक हम लोगों को हरा रहा था तो एग्जिट पोल और सट्टा बाजार वह कोरिलेट करता है, जिसका सट्टा बाजार चढ़ा रहेगा। एग्जिट पोल उसी का दिखा देता है। इसलिए उस सब पर हम लोगों को विश्वास नहीं है। जनता ने जिसको आशीर्वाद दिया है, वह सर्वोपरि है और जो रिजल्ट आएगा उसका हम लोग सम्मान करेंगे।

गिरिराज सिंह के मदरसा वाले बयान पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि उनको लिस्ट भेजना चाहिए। जब उन लोगों को पता है तो उन लोगों ने सर्वे कराया होगा, केंद्र सरकार को लिस्ट भेजना चाहिए। अब मदरसे भी हैं, बहुत से स्कूल भी हैं, बहुत से बच्चे पढ़ तो रहे हैं अवैध हो चाहे वैध हो। आप पैसा दे ही नहीं रहे हैं, कितना प्राइवेट स्कूल है, वह भी बंद होना चाहिए, जो अवैध प्राइवेट स्कूल है, उसको भी बंद करना चाहिए, मदरसा ही क्यों? यह सब विडंबना करने वाले लोग हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!