Edited By Ramanjot, Updated: 10 Jul, 2022 11:37 AM

नवादा शहर के बड़ी दरगाह स्थित ईदगाह में आज मुख्य रूप से बकरीद की नमाज अदा की गई। इसको लेकर नवादा जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। हर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई...
नवादाः आज पूरे देश में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। नवादा में ही लोग बकरीद का त्योहार मनाते दिखे। कोरोना काल के लंबे समय के बाद लोग सामूहिक रूप से ईद मिलन कर त्योहार मना रहे हैं।
नवादा शहर के बड़ी दरगाह स्थित ईदगाह में आज मुख्य रूप से बकरीद की नमाज अदा की गई। इसको लेकर नवादा जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। हर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। लोग बकरीद की नमाज के बाद एक दूसरे को बधाई देते दिखे। इसके अलावा जिले के सभी प्रखंडों में लोग बकरीद का त्योहार मना रहे हैं।