Edited By Swati Sharma, Updated: 04 May, 2023 05:40 PM

वहीं हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि अगर बिहार में हिम्मत है तो बजरंग दल को बैन करके दिखाएं चुनाव आते-आते ये लोग भी मिट्टी में मिल जाएंगे। बीजेपी विधायक ने तेजप्रताप यादव के द्वारा धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के सवाल पर बीजेपी विधायक ने कहा कि जब नाश...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। वहीं बजरंग दल पर बैन की मांग को सुनते ही बीजेपी ने आंख दिखानी शुरू कर दी है। बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि इससे पहले बजरंग दल को कई पार्टियों ने बैन किया था और वह लोग मिट्टी में मिल गए।
यह भी पढ़ेंः- JDU सांसद ने की बिहार में बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग, कहा- भगवान राम के नाम पर भीड़ इकट्ठा करके करते हैं हुड़दंग
" ये लोग मिट्टी में मिल जाएंगे"
वहीं हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि अगर बिहार में हिम्मत है तो बजरंग दल को बैन करके दिखाएं चुनाव आते-आते ये लोग भी मिट्टी में मिल जाएंगे। बीजेपी विधायक ने तेजप्रताप यादव के द्वारा धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के सवाल पर कहा कि जब नाश मानव पर छाता है। पहले उसका विवेक मर जाता है। वोट बैंक की राजनीति में साधु संत और सनातनी पर प्रहार कर रहे हैं। इन लोगों का नाश निकट है। बाबा को रोककर यह लोग देखें बिहार की जनता किस तरह उनको आने वाले चुनाव में मिट्टी में मिला देगी।
यह भी पढ़ेंः- CM नीतीश ने सम्राट चौधरी पर साधा निशाना, कहा- कौन क्या बोलता है, इसका कोई मतलब नहीं
बता दें कि जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में बजरंग दल पर बैन लगनी चाहिए। भगवान राम की पूजा सब लोग करते हैं लेकिन भगवान राम के नाम पर बजरंग दल, उनके सहायक और बहुत बड़े हितैषी हो रहे हैं। उनके नाम पर भीड़ इकट्ठा करके हुड़दंग करते हैं।