Edited By Harman, Updated: 18 Jan, 2025 04:16 PM
बिहार के भागलपुर जिला में सीएसपी संचालक द्वारा बड़ी ठगी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ने सीएसपी संचालक द्वारा 40 लाख रूपए का फर्जीवाड़ा किया गया। लगभग 15-20 गांवों के सैकड़ों महिला पुरुषों के बैंक खातों में से पैसे निकाले गए है।
भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिला में सीएसपी संचालक द्वारा बड़ी ठगी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ने सीएसपी संचालक द्वारा 40 लाख रूपए का फर्जीवाड़ा किया गया। लगभग 15-20 गांवों के सैकड़ों महिला पुरुषों के बैंक खातों में से पैसे निकाले गए है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरहर गांव में बैंक ऑफ बरोदा की है। ग्रामीणों ने ग्राहक सेवा केंद्र के जरिये बैंक में पैसे जमा कराए थे। सीएसपी संचालक ग्राहक बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट लेकर ग्रामीणों के खातों से पैसे की निकासी करता रहा। बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा खाता से 40 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी हुई। ग्रामीणों को इस बात की जानकारी तब हुई जब लोग अपनी पासबुक अपडेट करवाने गए तो पता लगा खाते से पैसे गायब। वहीं घटना का खुलासा होते ही सीएसपी संचालक प्रवीण कुमार मेहता रुपये लेकर परिवार सहित फरार हो गया।
इधर, पीड़ित ग्रामीणों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्दी ही संचालक की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।