Edited By Ramanjot, Updated: 13 Dec, 2025 03:45 PM

Bangladesh Poll Violence: शेख हसीना सरकार के मुखर विरोधी और इस्लामी संगठन ‘इंकलाब मंच’ के प्रवक्ता हैं। सोशल मीडिया पर उनका प्रभाव काफी मजबूत है। हादी के फेसबुक पर लगभग 9 लाख फॉलोवर्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले से कुछ घंटे पहले उस्मान...
Bangladesh Poll Violence: चुनाव घोषणा होते ही बांग्लादेश में राजनीतिक माहौल तेजी से बिगड़ने लगा है। ऐसे में राजधानी ढाका में हिंसा की सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां शेख हसीना के खिलाफ चले आंदोलन के प्रमुख नेता और ढाका-8 संसदीय क्षेत्र से संभावित निर्दलीय उम्मीदवार उस्मान हादी को शुक्रवार को गोली मार दी गई। इस घटना (Bangladesh Poll Violence) के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे उस्मान हादी चुनाव प्रचार के सिलसिले में लोगों से मिलने निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार हमलावर ने उन्हें गोली मार दी। उस समय वह रिक्शे पर सवार थे। आनन फानन में घायल उस्मान हादी को तुरंत ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, गोली उनके सिर में लगी है और उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
कौन हैं उस्मान हादी ।। Who is Usman Hadi
शेख हसीना सरकार के मुखर विरोधी और इस्लामी संगठन ‘इंकलाब मंच’ के प्रवक्ता हैं। सोशल मीडिया पर उनका प्रभाव काफी मजबूत है। हादी के फेसबुक पर लगभग 9 लाख फॉलोवर्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले से कुछ घंटे पहले उस्मान हादी ने सोशल मीडिया पर ‘ग्रेटर बांग्लादेश’ का नक्शा साझा किया था, जिसमें भारत के नॉर्थ-ईस्ट राज्यों को शामिल किया गया था। इस पोस्ट को लेकर विवाद भी हुआ था।
मोहम्मद यूनुस का सख्त रुख ।। Bangladesh Political Violence
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने इस हमले को अंतरिम सरकार के कार्यकाल की सबसे गंभीर घटनाओं में से एक बताया है। उन्होंने हमलावरों और साजिशकर्ताओं की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। यूनुस ने कहा, “यह हमला बांग्लादेश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने की साजिश है। ऐसी किसी भी कोशिश को हम सफल नहीं होने देंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
12 फरवरी 2026 को होंगे चुनाव ।। Bangladesh Election 2026
बांग्लादेश में अगला राष्ट्रीय संसदीय चुनाव 12 फरवरी 2026 को होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन ने इस कार्यक्रम की घोषणा की थी. चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के ठीक एक दिन बाद ही देश का राजनीतिक माहौल अचानक अशांत हो गया।