Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए मिले 1,90,332 आवेदन, जानिए किस आधार पर मिले सबसे ज्यादा एप्लीकेशन

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Dec, 2024 12:20 PM

1 90 332 applications received for transfer of teachers in bihar

Bihar Teacher Transfer: दूसरे नंबर पर शिक्षकों ने पति-पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। ऐसे शिक्षकों की संख्या 16,356 है। यह शिक्षक अपने जीवनसाथी के पदस्थापन के स्थान के आसपास के स्कूलों में पोस्टिंग चाहते हैं। गंभीर...

पटना (विकास कुमार): बिहार सरकार ने शिक्षकों के ट्रांसफर का एक बड़ा मौका दिया है। बिहार में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो गई है। शिक्षा विभाग के पोर्टल पर ट्रांसफर के लिए 1,90,332 एप्लीकेशन मिले हैं। 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक शिक्षक ट्रांसफर के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में तबादले के लिए शिक्षा विभाग के पोर्टल पर कुल 1,90,332 आवेदन मिले हैं। इसमें सर्वाधिक आवेदन शिक्षकों ने अपने घर और पदस्थापित विद्यालय की दूरी के आधार पर किया है। ऐसे शिक्षकों की संख्या 1,62,167 हैं, जो अपने घर के नजदीक के स्कूल में तैनाती चाहते हैं। 

पति-पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर भी मिले आवेदन
दूसरे नंबर पर शिक्षकों ने पति-पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। ऐसे शिक्षकों की संख्या 16,356 है। यह शिक्षक अपने जीवनसाथी के पदस्थापन के स्थान के आसपास के स्कूलों में पोस्टिंग चाहते हैं। गंभीर बीमारियां और दिव्यांगता के आधार भी टीचरों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन मिले हैं। 

PunjabKesari

5 दिनों में 1.30 लाख से अधिक आवेदन मिला 
टीचरों के ट्रांसफर के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हुई लेकिन अंतिम पांच दिनों में ही 1 लाख 30 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। 10 दिसंबर तक स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 60,205 थी लेकिन 15 दिसंबर को आवेदन की आखिरी तारीख तक आवेदन की संख्या बढ़कर 1,90,332 हो गई। 

जानिए कब होगा शिक्षकों का तबादला? 
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ का कहना है कि ठंड की छुट्टी के बाद जब 1 जनवरी को स्कूल खुलेगी तो शिक्षक नई जगह पर अपने विद्यालय में योगदान कर लें। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर के दौरान दिव्यांग और रोग ग्रस्त शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। दिव्यांगता में भी उन शिक्षकों को ही प्राथमिकता होगी, जो आंख अथवा पैर से दिव्यांग हैं। इसके साथ ही जो शिक्षक घर से काफी दूर स्कूलों में पोस्टिंग है, उनका भी ट्रांसफर किया जाएगा। डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि, ‘25 दिसंबर से 31 दिसंबर के दौरान ठंड की छुट्टी को लेकर तमाम विद्यालय बंद रहेंगे। इसी बीच इन शिक्षकों को नई जगह पर स्थानांतरण किया जाएगा। 

जानिए किस आधार पर कितने आवेदन मिले? 
ट्रांसफर के आवेदन के लिए 7 कोटि में से किसी एक कोटि को आधार बनाकर शिक्षकों को आवेदन करना था। 760 शिक्षकों ने असाध्य बीमारियों के आधार पर तबादले का आवेदन दिया है। 2,579 शिक्षकों ने गंभीर बीमारियों का हवाला देते हुए तबादले का आवेदन किया है। 5,575 शिक्षकों ने अपने विशेष योग्यजन होने के आधार पर तबादले का आवेदन किया है। 1557 शिक्षकों ने मानसिक विकलांगता या ऑटिज्म के कारण स्थानांतरण का अनुरोध किया है। वहीं, 1338 विधवा और तलाकशुदा शिक्षकों ने अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। 16,356 शिक्षकों ने अपने जीवनसाथी के पोस्टिंग स्थान के करीब स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है, जबकि 162167 शिक्षकों ने वर्तमान पोस्टिंग और इच्छित स्थान की दूरी के आधार पर आवेदन किया है।
 
अब शिक्षकों को मनचाहे स्थान पर पोस्टिंग मिलने का इंतजार है। अगर शिक्षकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए ट्रांसफर किया गया तो इससे उनकी नाराजगी भी दूर हो जाएगी। साथ ही सरकारी स्कूलों की शिक्षा के स्तर में भी सुधार आएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!