बोल बम के नारों से गूंज उठा बिहार, सावन की पहली सोमवारी पर शिव भक्तों में नजर आया उत्साह

Edited By Khushi, Updated: 10 Jul, 2023 05:00 PM

bihar echoed with the slogans of  bol bam  enthusiasm

सावन की पहली सोमवारी को लेकर बिहार में शिवभक्तों में उत्साह और ऊर्जा का संचार नजर आ रहा है। श्रद्धालु भोले की भक्ति में सराबोर हैं। मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है।

 Patna: सावन की पहली सोमवारी को लेकर बिहार में शिवभक्तों में उत्साह और ऊर्जा का संचार नजर आ रहा है। श्रद्धालु भोले की भक्ति में सराबोर हैं। मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है।

घर एवं मंदिरों में प्रात: काल से ही भक्त अपने आराध्य महादेव की भक्ति, पूजा-आराधना के साथ ॐ नमः: शिवाय, हर हर महादेव, बोलबम के जयकारे लगा रहे हैं। सावन के पहले दिन से ही शिव भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ को गंगाजल, दूध, दही आदि से स्नान कराकर पुष्प और बेलपत्र अर्पण किया जा रहा है। मंदिरों में विशेष सजावट किया गया है। शिवालयों में पूरे दिन श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे और संध्याकाल में श्रृंगार पूजा होगा।

हिंदू धर्म में मान्यता है कि सावन महीने में सोमवार के दिन को लेकर इस दिन पूजा- पाठ एवं व्रत करने से भगवान शिव अपने भक्त पर प्रसन्न होते हैं। सोमवारी व्रत करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए सोमवारी व्रत किया था। सोमवार के व्रत का शिव की आराधना और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विशेष महत्व है। श्रावण माह की पहली सोमवारी को लेकर शिव भक्तों के बीच मंदिर जाकर महादेव के पूजन को लेकर काफी उत्साह रहता है। देश-विदेश के लोगों की अटूट धार्मिक आस्था का प्रतीक बिहार और झारखंड में लगने वाले विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले में रौनक देखने को मिल रही है। इस मेला के शुभारंभ के साथ ही विदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से गेरुआ वस्त्र धारी कांवरियों का सुल्तानगंज पहुंचना शुरू हो चुका है। इस दौरान सम्पूर्ण मेला क्षेत्र और कांवरिया मार्ग बोल बम एवं हर हर महादेव के जयघोष से गूंजने लगा है। चारों ओर भक्ति मय वातावरण बन गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!