पहली पोस्टिंग लेने जा रहे IPS अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत, बिहार के इस शहर से था खास नाता

Edited By Harman, Updated: 03 Dec, 2024 09:54 AM

ips officer who was going to take his first posting died in a road accident

बिहार के सहरसा जिले से ताल्लुक रखने वाले आईपीएस हर्षवर्धन सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हर्षवर्धन सिंह कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली नियुक्ति के बाद कार्यभार संभालने जा रहे थे। इसी दौरान कार का टायर फटने से हादसा हो गया। वहीं इस हादसे के...

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले से ताल्लुक रखने वाले आईपीएस हर्षवर्धन सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हर्षवर्धन सिंह कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली नियुक्ति के बाद कार्यभार संभालने जा रहे थे। इसी दौरान कार का टायर फटने से हादसा हो गया। वहीं इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है। 

बता दें कि हर्षवर्धन सिंह मूलरूप से बिहार के रहने वाले थे। सहरसा जिले के फतेपुर में उनका पैतृक निवास है। उनके पिता अखिलेश सिंह सिंगरौली जिले की देवसर तहसील में बतौर एसडीएम कार्यरत हैं। जिस वजह से माता-पिता सिंगरौली में ही रहते हैं।

पुलिस ने घटना के संबध में बताया कि रविवार शाम हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक मकान एवं पेड़ से टकरा गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही मध्यप्रदेश के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह अपने बेटे का शव लेने के लिए कर्नाटक रवाना हुए। अखिलेश सिंह ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में मीडिया से कहा कि हर्षवर्धन का अंतिम संस्कार परिवार की इच्छानुसार बिहार में गृह जिला सहरसा में किया जाएगा। 

कर्नाटक पुलिस के अनुसार, हर्षवर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोट आई। पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था। हर्षवर्धन के परिवार के अनुसार उन्होंने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। 

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘हासन-मैसूरु राजमार्ग के किट्टाने सीमा के पास एक भीषण दुर्घटना में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह बहुत दुखद है कि ऐसी दुर्घटना उस समय हुई जब वह आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे थे। ऐसा तब नहीं होना चाहिए था जब वर्षों की कड़ी मेहनत रंग ला रही थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हर्षवर्धन की आत्मा को शांति मिले। मेरी संवेदनाएं मृतक के परिवार के साथ हैं।''  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!