Bihar News: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ अनुकूल रॉय को बिहार सरकार ने किया सम्मानित

Edited By Ramanjot, Updated: 22 Dec, 2025 10:20 PM

bihar officer and cricketer anukul roy honoured for stellar tournament performan

भारतीय क्रिकेटर और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के प्रोटोकॉल ऑफिसर अनुकूल रॉय ने अपने कौशल से न केवल राज्य का बल्कि पूरे ऊर्जा परिवार को गौरान्वित किया है।

Bihar News: भारतीय क्रिकेटर और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के प्रोटोकॉल ऑफिसर अनुकूल रॉय ने अपने कौशल से न केवल राज्य का बल्कि पूरे ऊर्जा परिवार को गौरान्वित किया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025–26 में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीतने वाले अनुकूल रॉय के लिए विद्युत भवन में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत,ऊर्जा विभाग के सचिव एवं बीएसपीएचसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह एवं नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने अनुकूल रॉय  को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनुकूल रॉय के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की झलकियां भी दिखाई गईं। 

उल्लेखनीय है कि  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अनुकूल रॉय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 303 रन बनाए और 18 विकेट हासिल किए, जिसके चलते वे पूरे टूर्नामेंट में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में शामिल रहे। उनके संतुलित प्रदर्शन ने टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा, ''टूर्नामेंट में करीब 495 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें अनुकूल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार का नाम बढ़ाया है, बल्कि समस्तीपुर, बिहार और ऊर्जा परिवार का नाम भी रौशन किया है।" उन्होंने कहा, " इस देश में जहां क्रिकेट एक धर्म है ऐसे में अपने विभाग के खिलाड़ी ने देश में बिहार का नाम बढ़ाया है। मैं अनुकूल और उनके परिवार को बधाई देता हूं।" 

इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के सचिव एवं अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, बीएसपीएचसीएल मनोज कुमार सिंह ने अनुकूल रॉय का स्वागत करते हुए कहा, "यह हम सब के लिए गर्व का विषय है कि हमारे ही बीच से अनुकूल रॉय को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जा रहा है। उनकी यह उपलब्धि ऊर्जा परिवार के सदस्यों को अपने रूटीन में खेल और शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने के लिए प्रेरित करेगी।" सम्मान समारोह के दौरान अनुकूल रॉय ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि माता-पिता को बच्चों को स्पोट्स के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।  

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने अनुकूल रॉय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनका यह सम्मान बिहार और देश के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

विदित है कि अनुकूल रॉय ने बिहार कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग (BCCL) के दूसरे सत्र में बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) की टीम का प्रतिनिधित्व भी किया है। इस दौरान उन्होंने एक मुकाबले में रणजी खिलाड़ी शकीबुल गनी के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम को जीत दिलाई और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया। उनके इस योगदान से BSPHCL की टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही।

30 नवंबर 1998 को समस्तीपुर (बिहार) में जन्मे अनुकूल रॉय बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हैं। वे 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में वे झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं और विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी सहित कई प्रमुख टूर्नामेंटों में प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं। क्रिकेटर अनुकूल रॉय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं और मुंबई इंडियंस तथा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) जैसी प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं।

कौन हैं अनुकूल रॉय?

भारतीय क्रिकेट के ऑलराउंडर अनुकूल रॉय का जन्म 30 नवंबर 1998 को समस्तीपुर (बिहार) में हुआ था। उनके पिता सुधाकर रॉय पेशे से वकील हैं। अनुकूल रॉय ने समस्तीपुर के डीएवी स्कूल से सपनी शुरुआती पढ़ाई की है। उन्होंने 12वीं कक्षा तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट में रूचि होने के कारण उनके पिता ने उनका एडमिशन समस्तीपुर के एक क्रिकेट अकादमी में करा दिया। उन्होंने बिहार अंडर-16 और अंडर-19 टीमों के भी हिस्सा रहें।

उन्होंने झारखंड क्रिकेट अकादमी में खेलना और प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया। साल 2017 अनुकूल रॉय के करियर के लिए अहम साबित हुआ, जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में चुना गया। इस दौरे में उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजों में सबसे सफल प्रदर्शन किया।

आईपीएल में अनुकूल रॉय को पहली बार 2019 में खेलने का मौका मिला। उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से इस साल खेला था। 26 अप्रैल 2019 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया, जहां अपने पहले ही मैच में 11 रन देकर एक विकेट लिया। साल 2022 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ने का मौका मिला।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!