Bihar Top 10 News: पत्रकार विमल यादव हत्याकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार तो RJD पर भड़के प्रशांत किशोर

Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Aug, 2023 06:30 PM

bihar top 10 news

बिहार के अररिया में पत्रकार विमल यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लाॅ एंड ऑर्डर बिगड़ गया है पिछले साल महागठबंधन बन गया...

Bihar Top 10 News: बिहार के अररिया में पत्रकार विमल यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लाॅ एंड ऑर्डर बिगड़ गया है पिछले साल महागठबंधन बन गया  जब राजद की सरकार होगी तो बिहार में लाॅ एंड ऑर्डर बिगड़ेगा ही इसमें कोई दो राय नहीं है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

पत्रकार विमल यादव हत्याकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार
बिहार के अररिया में पत्रकार विमल यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी को लेकर एसपी आज 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे। बता दें कि इस मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर 8 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

"केंद्र सरकार नहीं बनाना चाहती दरभंगा AIIMS, सिर्फ राजनीति कर रही"
दरभंगा में बनने वाले एम्स को लेकर चल रहे विवाद पर आज बीजेपी के कई सांसद और नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। वहीं, अब इस मामले पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां जाना है जांए। दरभंगा में एम्स के लिए अच्छी जमीन दी गई है और मुख्यमंत्री ने खुद पत्रकारों को इसकी सूचना दी है...

Bihar Politics: RJD पर भड़के प्रशांत किशोर
 जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लाॅ एंड ऑर्डर बिगड़ गया है पिछले साल महागठबंधन बन गया  जब राजद की सरकार होगी तो बिहार में लाॅ एंड ऑर्डर बिगड़ेगा ही इसमें कोई दो राय नहीं है।

संकल्प यात्रा के क्रम में औरंगाबाद पहुंचे मुकेश सहनी
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शनिवार को साफ लहजे में कहा कि आरक्षण नहीं रहने के कारण निषाद समाज पीछे रह गया। उन्होंने कहा कि अगर आज निषादों को आरक्षण रहता तो निषाद का बेटा भी डॉक्टर, इंजीनियर, बीडीओ बनता। उन्होंने निषाद समाज के लोगों से आरक्षण के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। 

पूर्णिया में तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर...4 लोगों की मौत
बिहार के पूर्णिया जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां यात्रियों से भरी ऑटो को एक तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हैं। इनमें से 2 की हालत नाजुक है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

सुपौल-अररिया जेल में बंद अपराधियों ने रची थी पत्रकार विमल यादव की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा
अररिया में पत्रकार विमल यादव हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पत्रकार विमल यादव हत्याकांड की साजिश सुपौल और अररिया जेल में बंद अपराधियों ने रची थी।

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर BJP सांसद का नीतीश पर हमला
बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पटना पहुंचे। बिहार में लगातार हो रहे अपराध पर बयान देते हुए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा राज्य में अपराध चरम पर है। बिहार में जो जंगलराज था उसका पार्ट 2 से भी बदतर स्थिति बन गई है। 

विश्वविद्यालय अधिकारियों के बैंक खातों से लेन-देन रोकने को लेकर राज्यपाल से टकराव की ओर बढ़ रही नीतीश सरकार
मुजफ्फरपुर के बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के दो अधिकारियों के बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगाने के राज्य प्रशासन के आदेश को राजभवन द्वारा पलट दिए जाने के बाद नीतीश कुमार सरकार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ टकराव की ओर बढ़ती नजर आ रही है। 

बिहार सरकार के मंत्री जमा खां और JDU MLC की गाड़ियों में उपद्रवी तत्वों ने की तोड़फोड़
अररिया के सर्किट हाउस में देर रात बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान की गाड़ी में उपद्रवी तत्वों ने तोड़फोड़ की है। साथ हीं जदयू के एमएलसी खालिद अनवर की गाड़ी में भी तोड़फोड़ हुई है। बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने पहले जेडीयू नेताओं के कार पर कचरा फेंका, उसके बाद कार का वाइपर तोड़ा और फिर गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले।

IAS केके पाठक ने दरभंगा के स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक ने शुक्रवार को दरभंगा के सिंघाड़ा प्रखंड के पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। स्कूलों के निरीक्षक के दौरान उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!