Bihar Top 10 News: अब अलग "राजपुताना" राज्य बनाने की उठी मांग तो उपराष्ट्रपति ने गया के विष्णुपद मंदिर में किया पिंडदान

Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Sep, 2023 06:13 PM

bihar top 10 news

राज्यसभा सांसद मनोज झा द्वारा ठाकुरों पर की टिप्पणी के बाद बिहार में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। नेताओं की बयानबाज़ी के बाद अब विवाद पटना की सड़कों पर आ गया है। दरअसल, पटना की सड़कों पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें अलग राजपुताना राज्य की मांग की गई...

Bihar Top 10 News: राज्यसभा सांसद मनोज झा द्वारा ठाकुरों पर की टिप्पणी के बाद बिहार में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। नेताओं की बयानबाज़ी के बाद अब विवाद पटना की सड़कों पर आ गया है। दरअसल, पटना की सड़कों पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें अलग राजपुताना राज्य की मांग की गई है। वहीं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने अपने पूर्वजों की आत्मा के मोक्ष के लिए शुक्रवार को यहां के विष्णुपद मंदिर में 'पिंडदान' किया। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

ठाकुर विवाद: अब अलग "राजपुताना" राज्य बनाने की मांग
राज्यसभा सांसद मनोज झा द्वारा ठाकुरों पर की टिप्पणी के बाद बिहार में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। नेताओं की बयानबाज़ी के बाद अब विवाद पटना की सड़कों पर आ गया है। दरअसल, पटना की सड़कों पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें अलग राजपुताना राज्य की मांग की गई है। राज्य के सात जिलों को तोड़कर अलग “राजपूताना” राज्य बनाने की मांग की जा रही है।

 भाई वीरेंद्र ने कहा- 2024 में बिहार से होना चाहिए प्रधानमंत्री
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग उठाई है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि 2024 में बिहार से प्रधानमंत्री बने और नीतीश कुमार में पीएम बनने के सारे गुण मौजूद हैं।

उपराष्ट्रपति ने पत्नी संग गया के विष्णुपद मंदिर में किया पिंडदान
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने अपने पूर्वजों की आत्मा के मोक्ष के लिए शुक्रवार को यहां के विष्णुपद मंदिर में 'पिंडदान' किया। धनखड़ ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और उनके मोक्ष के लिए जिले के विष्णुपद मंदिर में 'पिंडदान' और 'जल तर्पण' किया। 

CM नीतीश की 'सात निश्चय योजना' ने बदली गांव-गांव की तस्वीर
बिहार सरकार राज्य के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है, जिससे बिहार और राज्य के लोगों का विकास हो सके। इन योजनाओं के अंदर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग आवेदन करके लाभान्वित होते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होती है।

"नीतीश-लालू की मुलाकात से BJP में मची खलबली"
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ( Shravan Kumar) ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की मुलाकात पर कहा कि नीतीश और लालू की मुलाकात से बीजेपी में खलबली मच गई है। क्योंकि 2024 में बीजेपी का सफाया होने वाला है। 

CM नीतीश ने बिहारशरीफ में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के फतेहली ग्राम में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का शिलापट्ट अनावरण कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

भागलपुर: NTPC में एफजीडी परियोजनाओं की पहली चिमनी शुरू
ऊर्जा क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के बिहार में कहलगांव स्थित फ़्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) परियोजनाओं की पहली चिमनी शुरू हो गई है। 

Pitrupaksha Mela: पितृपक्ष मेले के दूसरे दिन फल्गु नदी में पिंडदान करने का है महत्व
विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के दूसरे दिन मोक्षदायिनी फल्गु नदी एवं देवघाट पर पिंडदान करने का महत्व है। पितृपक्ष मेला का आज दूसरा दिन है। इसे लेकर देश के कई राज्यों से आए हजारों की संख्या में पिंडदानी फल्गु नदी और देवघाट पर पितरों की मोक्ष कामना को लेकर पिंडदान कर रहे हैं। तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

बेगूसराय में अपराधियों का तांडव...बीते 24 घंटे में 4 लोगों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
बिहार में अपराधी बिल्कुल ही बेखौफ हो चुके हैं। वह लगातार बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने बीते 24 घंटे के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्र में 4 आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।

नीतीश कुमार पूरी तरह से महागठबंधन के साथ, वे सात जन्मों में भी BJP से गठबंधन नहीं करेंगे: ललन सिंह
जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ‘ललन' ने गुरुवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से “महागठबंधन” के साथ हैं और “सात जन्मों में भी” भाजपा से गठबंधन नहीं करेंगे। ललन ने अपने पूर्व सहयोगी दल पर काना-फूसी अभियान में शामिल होने का आरोप लगाया ताकि यह गलत धारणा बनाई जा सके कि नीतीश कुमार का मन बदल रहा है। 

'मनोज झा जी राजपूत को 1 सेकेंड नहीं लगेगा, आपकी गर्दन उतारकर हाथ पर रख देंगे'
राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से सांसद मनोज झा के द्वारा ठाकुरों पर टिप्पणी करने पर बिहार की राजनीति गरमा गई है। इसी कड़ी में भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी मनोज झा को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!