NTPC के उड़ीसा स्थित प्लांट से बिहार को 1 सितंबर से मिलेगी 94 मेगावॉट बिजली

Edited By Ramanjot, Updated: 31 Aug, 2021 03:27 PM

bihar will get 94 mw power from ntpc s orissa plant from september 1

एनटीपीसी की ओर से सोमवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उड़ीसा स्थित एनटीपीसी के दरलीपाली स्टेशन की दूसरी यूनिट में एक सितम्बर से व्यवसायिक संचालन की घोषणा की गई है। बिहार को इस प्लांट से तकरीबन 94 मेगावॉट हिस्सेदारी मिलेगी। 14 अगस्त 2021 से 28...

पटनाः राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के उड़ीसा स्थित दरलीपाली प्लांट से बिहार को एक सितंबर से लगभग 94 मेगावॉट बिजली मिलने लगेगी।

एनटीपीसी की ओर से सोमवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उड़ीसा स्थित एनटीपीसी के दरलीपाली स्टेशन की दूसरी यूनिट में एक सितम्बर से व्यवसायिक संचालन की घोषणा की गई है। बिहार को इस प्लांट से तकरीबन 94 मेगावॉट हिस्सेदारी मिलेगी। 14 अगस्त 2021 से 28 अगस्त 2021 के पखवाड़े के दौरान एनटीपीसी ने बिहार को रोज़ाना औसतन 73 मिलियन यूनिट विद्युत की आपूर्ति की है, जो इस अवधि के दौरान बिहार की कुल खपत का तकरीबन 62 फीसदी हिस्सा रहा है।

पूर्वी क्षेत्र विद्युत समिति द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 के शुरुआती तीन महीने अप्रैल, मई और जून में मांग अपने चरम पर रही है। कम मांग की अवधि वाले महीनों में कुछ यूनिट्स में ओवरहॉलिंग की योजना बनाई गई थी। इन यूनिट्स में धीरे-धीरे सेवाएं बहाल की जाएंगी। एनटीपीसी ने दावा किया है कि वह बिहार में विद्युत की आपूर्ति में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!