Edited By Nitika, Updated: 19 Sep, 2022 12:43 PM

बिहार में बेखौफ अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर लोगों में खौफ पैदा किया जा रहा है। बेगूसराय के बाद अब बदमाशों ने हाजीपुर में अंधाधुंध गोलियां चलाईं। हालांकि फायरिंग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
हाजीपुरः बिहार में बेखौफ अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर लोगों में खौफ पैदा किया जा रहा है। बेगूसराय के बाद अब बदमाशों ने हाजीपुर में अंधाधुंध गोलियां चलाईं। हालांकि फायरिंग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं पुलिस सुराग ढूंढने में लगी है।
जानकारी के अनुसार, घटना हाजीपुर शहर के मड़ई रोड की है, जहां पर बाइक सवार अपराधी रविवार की देर रात पासवान चौक की तरफ से शहर में घुसे। पासवान चौक से आगे मड़ई रोड में एक ही बाइक पर सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। शहर के बीचोंबीच हथियार लहराते और लगभग आधे किलोमीटर तक फायरिंग करने के बाद वह फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क से खाली खोखा बरामद किया। बता दें कि पुलिस के द्वारा इलाके को सील कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।