Edited By Ramanjot, Updated: 10 May, 2025 05:52 PM

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी एयर फोर्स ने जम्मू-कश्मीर स्थित नगरोटा एयर बेस पर हमला किया है।
PIB fact check Nagrota: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी एयर फोर्स ने जम्मू-कश्मीर स्थित नगरोटा एयर बेस पर हमला किया है। इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए लोग इसे ताजा आतंकी हमले का सबूत बता रहे हैं।
लेकिन सच्चाई कुछ और है। भारत सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेक हैंडल ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी और भ्रामक बताया है।
PIB Fact Check ने अपने पोस्ट में स्पष्ट किया है कि वायरल हो रहा वीडियो ना तो नगरोटा एयर बेस से जुड़ा है और ना ही यह हाल की कोई घटना है। यह पुराना वीडियो है, जिसे डिजिटल रूप से मॉर्फ किया गया है ताकि यह नया और पाकिस्तान से जुड़ा हमला लगे।
सरकार ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर आने वाले किसी भी सनसनीखेज वीडियो या दावे को बिना पुष्टि के आगे शेयर ना करें। इस तरह की अफवाहें देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचा सकती हैं।