Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Nov, 2022 11:00 AM

वहीं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 67 वीं पीटी परीक्षा के नतीजे गुरुवार को घोषित किए है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं। वह बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह...
पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 67 वीं पीटी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए है। इस परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थें। इनमें से कुल 11,607 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 802 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस रिजल्ट का उम्मीदवार कब से इंतज़ार कर रहें थे।
वहीं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 67 वीं पीटी परीक्षा के नतीजे गुरुवार को घोषित किए है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं। वह बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा 30 सितंबर 2022 को राज्यभर के 1153 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। 67 वीं बीपीएससी के तहत विभिन्न विभागों में 802 पदों पर नियुक्ति होनी है। 29 दिसंबर को मेन्स एग्जाम आयोजित किए जाएंगे और उसका रिजल्ट मार्च 14 मार्च 2023 तक घोषित हो जाएगा।

बिहार लोक सेवा आयोग ने कैटेगरी वाइज कट ऑफ जारी किया है, जोकि इस प्रकार हैं।
सामान्य -113
सामान्य महिला-109
ईडब्ल्यूएस - 109
ईडब्ल्यूएस महिला- 105
एससी - 104
एससी महिला- 93
एसटी-100
एसटी महिला- 96
ईबीसी - 109
ईबीसी महिला- 102
बीसी - 109
बीसी महिला- 105
स्वतंत्रता सेनानी के परिजन- 103
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं पीटी परीक्षा पहले 8 मई को आय़ोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे कैंसिल कर दिया गया था। फिर से एग्जाम 30 सिंतबर को आयोजित किया गया था। इस रिजल्ट का उम्मीदवार कब से इंतजार कर रहें थे।